मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी की बड़ी कार्यवाही
3 साल से फरार 20 हजार के इनामी जफ्फू खान को सागर से किया गिरफ्तार

छतरपुर। डीआईजी ललित शाक्यवार एसपी अगम जैन के निर्देशन में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर की बड़ी कार्यवाही, कई संगीन मामलों में 3 साल से फरार 20 हजार के इनामी जफ्फू खान को सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर ने सागर से किया गिरफ्तार, कार्यवाही जारी।