3 साल से फरार ₹20000 के इनामी बदमाश जफ्फू को किया गिरफ्तार
अपराधी के विरुद्ध 7 स्थाई वारन्ट व 1 गिरफ्तारी बारन्ट न्यायालय द्वारा किये गये जारी

मध्यप्रदेश। पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन के निर्देशन में छतरपुर पुलिस द्वारा जिले के आदतन अपराधियों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। आदतन अपराधी इनामी बदमाश जाफिर उर्फ जफ्फू खान छतरपुर का निवासी है एवं वर्ष 2007 से निरंतर अपराधों में लिप्त है, अपराधी के विरुद्ध छतरपुर जिले में कुल 32 अपराध पंजीबद्ध है एवं 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई है।
थाना कोतवाली में वर्ष 2007 से निरंतर चोरी, मारपीट, गाली गलौज, अवैध वसूली, बलवा हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, अवैध शराब सहित 24 अपराध कायम है तथा इसके विरुद्ध 8 प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियां भी की गई हैं।
थाना सिविल लाइन में हत्या का प्रयास, अवैध वसूली, मारपीट, अवैध हथियार संबंधी 7 अपराध पंजीबद्ध हैं तथा थाना नौगांव में बलवा, मारपीट एवं अवैध हथियार संबंधी अपराध पंजीबद्ध है। आदतन अपराधी के विरुद्ध न्यायालय द्वारा 7 प्रकरणों में स्थाई वारन्ट एवं 1 अन्य प्रकरण में गिरफ्तारी वारन्ट भी जारी किया गया था। आदतन अपराधी जाफिर उर्फ जफ्फू खान की गिरफ्तारी हेतु उप पुलिस महानिरीक्षक छतरपुर रेंज श्री ललित शाक्यवार द्वारा 20000 रुपये इनाम उद्घोषित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा विशेष टीम गठित कर आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित कर मानीटरिंग निरन्तर की जा रही थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर के नेत्रत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा आदतन अपराधी जाफिर उर्फ जफ्फू खान की गिरफ्तारी हेतु संबंधित स्थान में दबिश देते हुए हर सम्भव प्रभावी कार्यवाही की जा रही थी।
वर्ष 2021 के हत्या के प्रयास के प्रकरण, अवैध हथियार एवं अन्य मामलों में वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। दो हत्या के प्रयास के मामले में सम्मिलित अन्य छह अपराधी सहित अन्य अपराध के मामलों में सम्मिलित आरोपी की गिरफ्तारी की जा चुकी है। सक्रिय मुखबिर एवं तकनीकि तंत्र के माध्यम से अपराधी जफ्फू के सागर में दौरान मूवमेंट की सूचना मिली। थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर एवं पुलिस टीम द्वारा सम्बन्धित स्थान में दबिश देकर 20000 रुपये के इनामी बदनाश आदतन अपराधी एवं वारंटी जाफिर उर्फ जफ्फू खान को गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर, उप निरीक्षक नंदकिशोर सोलंकी, उप निरीक्षक आरएस चौधरी, उप निरीक्षक राहुल शुक्ला, उप निरीक्षक ख्रिस्टोफर टोप्पो, सहायक उप निरीक्षक गिरजेश राजा, प्रधान आरक्षक राजेश पाठक, राजेश अहिरवार , आरक्षक विकास खरे, कपेन्द्र सिंह, सौरभ तिवारी, उमेश अग्निहोत्री की भूमिका रही।