छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

सिविल लाईन पुलिस ने महेंद्र गुप्ता हत्या से संबंधित आरोपी राजपाल सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल

आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार देसी कट्टा जप्त

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिला मुख्यालय पर दिनांक 04.03.24 को शहर में गजराज पैलेस के सामने रोड में अज्ञात हमलाबरो द्वारा एक व्यक्ति को गोली मारी गई जिससे मौके पर ही मौत हो गयी थी। रिपोर्ट पर थाना सिविल लाईन छतरपुर में अपराध क्र.123/24 धारा 302 भादवि 25/27 आर्म्स एक्ट का अपराध अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध कायम कर विवेचना में ले लिया गया।

घटनास्थल के निरीक्षण एकत्रित सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर पूर्व में हत्या की घटना में शामिल आरोपी आकाश सक्सेना, एक महिला आरोपी, मुख्य आरोपी रानू राजा के परिवारजन तथा मथुरा से 2- 2 लाख रुपए में हायर किए गए दो शूटर एवं शूटर से डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। एवं शेष सम्मिलित आरोपियों की तलाश निरंतर जारी थी।

पुलिस अधीक्षक अगम जैन द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु ₹30000 का इनाम उद्घोषित किया गया है , साथ ही अपराध की समीक्षा निरंतर की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा एवं एसडीओपी बिजावर शशांक जैन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक वाल्मीकि चौबे के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की धर पकड़ कार्यवाही जारी थी।

मुख्य आरोपी रानू राजा द्वारा मथुरा उत्तर प्रदेश से दो शूटर को दो दो लाख रुपए में हायर किया गया था। एवं डीलिंग करवाने वाले मीडिएटर को तथा मुख्य आरोपी के चचेरे भाई शानू राजा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

साथ ही उक्त आरोपियों के बयान एवं एकत्रित साक्ष्य के अनुसार हत्या की घटना में संबंधित आरोपी राजपाल सिंह चौहान उम्र 57 साल निवासी संजय नगर थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ को बस स्टैंड छतरपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रयुक्त मोटरसाइकिल एवं अवैध हथियार देसी कट्टा किया गया। गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय पेश कर जेल भेजा जा रहा है अन्य संबंधित आरोपियों की तलाश एवं विवेचना कार्यवाही जारी है।

कार्यवाही मे सराहनीय योगदान- थाना प्रभारी सिविल लाइन निरी0 बाल्मीक चौबे, उनि. धर्मेन्द्र रोहित , प्रआर. प्रहलाद कुमार, प्रआर. सत्येन्द्र त्रिपाठी,आर.नरेश सिंह, आर. धर्मेन्द्र चतुर्वेदी, आर पवन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button