मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
जटाशंकर धाम के नाले के पास मृत अवस्था में मिला तेंदुए का शव
वनों के साथ-साथ जीव संरक्षण में भी फेल साबित हो रही वन विभाग

छतरपुर। जिले के बिजावर अनुभाग के केदारनाथ कहे जाने वाले जटाशंकर धाम के एक नाले के पास तेंदुए का शव मृत अवस्था में मिलने के बाद जहां एक ओर क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है वहीं दूसरी ओर वन विभाग में भी हडकंप मचा हुआ है। जानकारी अनुसार जबलपुर से डाग स्क्वायड एवं विशेषज्ञ डाक्टरों का दल जांच करने पहुंच रहा है।
श्री जटाशंकर धाम के जंगल में पूर्व में भी विजावर रेंज में तेंदुए की मौत के कई मामले सामने आ चुके है, एक और तेंदुए की मौत ने वन विभाग को हिला कर रख दिया है अब सवाल यह उठता है कि आखिरकार बिजावर वन परिक्षेत्र में तेंदुए क्यों मौत के घाट उतर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृत अवस्था में मिले तेंदुए का शव करीब 2 दिन पूर्व का है हालांकि यह जांच का विषय है कि तेंदुए की मौत कैसे हुई है?।