55 हजार का ईनामी अपराधी अयोध्या से गिरफ्तार, हत्या समेत 22 गंभीर संगीन अपराधों के कई मामले हैं दर्ज

मध्यप्रदेश। कटनी जिले में 55 हजार के ईनामी अपराधी किस्सू ऊर्फ किशोर तिवारी को कटनी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हत्या समेत उसके खिलाफ 22 मामले कई थाने में दर्ज हैं। जिसमे आरोपी के विरुद्ध कटनी, जबलपुर, इंदौर में उपराध पंजीबद्ध हैं. कटनी में 20 अपराध. जबलपुर में एक और इन्दोर में 1 अपराध पंजीबद्ध है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा इनाम घोषित किया गया था।
किस्सू की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अतरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जिसमें टीम में 2 उप पुलिस अधीक्षक, 2 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक, 1 सउनि, 2 प्रधान आरक्षक एवं 2 आरक्षकों के साथ पुलिस सदस्य शामिल थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि किशोर तिवारी के विरुद्ध थाना कोतवाली में दिनांक 01.01.1987 को पंजीबद्ध अपराध क्र० 03/1987 धारा 364, 302, 120बी, 201, 34 भा०द०वि० के मामले में माननीय न्यायालय श्री अनिल कुमार पंचम अपर सत्र न्यायाधीश कटनी द्वारा दिनांक 08.12.2021 को स्थायी वारंट जारी किया गया था,तब से वह फरार हो गया था। लम्बे समय से फरार चल रहे अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस मुख्यालय सहित पुलिस अधीक्षक द्वारा 55 हजार रुपये इनाम की घोषणा की गई थी।
अयोध्या उत्तर प्रदेश से किया गया गिरफ्तार-
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के कुशल नेतृत्व में बहु-चर्चित, कुख्यात, 55 हजार के उद्घोषित ईनामी, 03 जिलो का मोस्ट वांटेड अपराधी किस्सु उर्फ किशोर तिवारी अत्यंत कुख्यात प्रवृत्ति का अपराधी है, जिसके विरूद्ध जिला कटनी में विभिन्न थानों में 20 अपराध एवं जिला जबलपुर के थाना कोतवाली में 01 अपराध एवं जिला इंदौर के थाना तुकोगंज इंदौर 01 अपराध कुल 22 कई गंभीर संगीन धाराओं में अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
माननीय न्यायालय श्री अनिल कुमार पंचम अपर सत्र न्यायाधीश कटनी द्वारा आरोपी किस्सू उर्फ किशोर तिवारी के विरूद्ध जारी स्थायी गिरफ्तारी वारंट में आरोपी के अपराधिक रिकार्ड को देखते हुये अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक द्वारा डॉ. संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया, जिसमें टीम में 2 उप पुलिस अधीक्षक, 2 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षक, 1 सउनि, 2 प्रधान आरक्षक एवं 2 आरक्षकों को रखकर टीम को 5 भागों में विभक्त कर अलग-अलग जगहों पर रवाना किया गया।
आरोपी की गिरफ्तारी में इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका-
अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक के कुशल, उत्कृष्ट निर्देशन में डॉ. संतोष डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व एवं श्रीमती ख्याति मिश्रा नगर पुलिस अधीक्षक, प्रभात शुक्ला उप पुलिस अधीक्षक अजाक के मार्गदर्शन में निरीक्षक आशीष शर्मा था.प्र. कोतवाली, निरीक्षक अनूप सिंह ठाकुर था.प्र. माधवनगर, निरीक्षक अभिषेक चौबे था.प्र. कुठला, निरीक्षक संदीप अयाची प्रभारी सायबर सेल , उनि किशोर कुमार द्विवेदी था.प्र. बड़वारा, उनि नवीन नामदेव था.प्र. रंगनाथनगर, उनि अंकित मिश्रा चौ.प्र. बस स्टैण्ड, उनि दुर्गेश तिवारी चौ.प्र. निवार, उनि महेन्द्र जायसवाल चौ.प्र. झिंझरी, उनि गोपाल विश्वकर्मा चौ.प्र. बिलहरी, उनि उदयभान मिश्रा, उनि अरूणपाल सिंह, उनि प्रतीक्षा चंदेल, उनि रामचंद्र शुक्ला, सउनि मनोज कुड़ापे, सउनि विजयशंकर गिरी, सउनि रामनरेश मिश्रा, सउनि रामनाथ साकेत, सउनि प्रहलाद पैकरा, प्र.आर. लालजी यादव, मुकेश पाण्डेय, प्रशांत विश्वकर्मा, उमेश सिंह, आरक्षक रविन्द्र दुबे, राजेन्द्र उइके, चंद्रेश, शिवकुमार पटेल, पंजाब सिंह, सुधीर दुबे, मनु त्रिपाठी, सौरभ तिवारी, गौरीशंकर सिंह, म.आर. रूपाली यादव, शिवशंकर तिवारी, अभय यादव, चालक विकास, मंसूर हुसैन एवं उपेन्द्र सिंह, अजय सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।