मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
कलश यात्रा के साथ भागवत कथा शुभारंभ

गढ़ाकोटा। साहू समाज धर्मशाला गढ़ाकोटा जिला सागर में 23 से 30 मई तक आयोजित संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा के पहले दिन कलश यात्रा नगर की प्रमुख मार्ग से निकाली गई। बनारस कथा व्यास ने भगवत कथा का महात्म सुनाया कहा कि कथा सुनने मात्र से ही जन्म जन्मांतर के पाप मिट जाते हैं। कथा के महत्व के बारे में बतलाया।
आचार्य द्वारा विधि विधान से पूजन कार्य करवाया जा रहा है। आयोजक मुख्य कथा श्रोता यजमान वरिष्ठ समाजसेवी शिवप्रसाद साहू पूर्व लाइनमैन विद्युत मंडल एवं रामबाई साहू हैं। एवम आयोजक सुमित साहू पत्रकार,समस्त साहु परिवार द्वारा सभी भक्त श्रद्धालु को आमंत्रित किया गया और बड़ी संख्या में भक्त माताएं बहिने धर्म प्रेमी जनमानस कथा सुनने पहुंचे।











