छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
डीआईजी ललित शाक्यवार ने छतरपुर रेंज के थाना क्षेत्रों में किया रात्रि में औचक भ्रमण, दिए दिशा निर्देश

छतरपुर। डीआईजी ललित शाक्यवार ने रविवार रात्रि भ्रमण में छतरपुर और टीकमगढ़ जिले के पलेरा, मातगुवा, गुलगंज, बल्देवगढ़, देवरदा, खरगापुर सहित अनेक थाना क्षेत्रों का डीआईजी के द्वारा औचक भ्रमण किया गया,डीजीपी के निर्देश के अनुसार जुआ, सट्टा, शराब लाउडस्पीकर, खुले में मास मदिरा पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
साथ ही थाना स्टाफ से थाने की गतिविधियों पर चर्चा एवं रिकॉर्ड को भी देखा,थाना प्रभारी एवं स्टाफ को आम जनता के साथ अच्छा व्यवहार एवं उनकी सहजता पूर्वक शिकायतें सुनकर उन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए हैं, कई थानों में कमी मिलने पर संबंधित एसपी को कार्यवाही करने का आदेश भी दिया है।