उदिता योजना एवं बाल चौपाल का आयोजन
महिलाओं एवं किशोरियों बालिकाओं को माहवारी स्वच्छता की जानकारी उपलब्ध कराई गई

गढ़ाकोटा। आज दिनांक 28.05.2024 को महिला एवं बाल विकास परियोजना गढ़ाकोटा अंतर्गत उदिता योजना अंतर्गत माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन आंगनबाड़ी केन्द्र गांधी वार्ड में किया गया। परियोजना स्तर पर किशोरी बालिकाओं, शौर्यदल की सदस्य महिला स्व. सहायता समूह, मातृ सहयोगिनी के सदस्य एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाएं सम्मिलित हुई।
प्रशिक्षण के दौरान स्वास्थ्य विभाग की ए.एन.एम. श्रीमति सुषमा सोनी द्वारा माहवारी चक्र तथा स्वास्थ्य समस्या को सरल बनाने वाले आसनों से महिलाआंे को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम में प्रदर्शनी स्टॉल लगाकर माहवारी स्वच्छता प्रबंधन हेतु पोस्टर सामग्री, माहवारी किट का प्रदर्शन किया गया। एवं माहवारी संबंधित समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने तथा स्वच्छ साधनों के उपयोग हेतु जागरूक कि हमया गया उक्त कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास विभाग से परियोजना अधिकारी श्रीमति शीतल पटैरिया, श्रीमति राजेश्वरी चौबे, बबीता भदौरिया, प्रियंका सेन पर्यवेक्षक आदि उपस्थित रही।
इसी श्रृंखला में ग्राम पंचायत संजरा अंतर्गत आने वाली आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 111अ में उदिता योजना अंतर्गत महिलाओं किशोरियों में माहवारी स्वच्छता की जानकारी प्रदान की गई एवं बाल चौपाल का आयोजन 3से6 वर्ष के बच्चों को एकत्रित कर अभिभावकों के समक्ष स्वच्छता दिवस का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया कार्यक्रम में ग्राम की किशोरी बालिकाएं एवं महिलाओं बच्चों ने अपनी सहभागिता प्रदान की, स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाया सुनीता पटेल कार्यकर्ता एवं नर्मदा बाई पटेल सहाय का के साथ उदिता दिवस बाल चौपाल का आयोजन किया।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)