मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम ने गाँव में ही पंडित जी के घर मे घुसकर दिनदहाड़े मारपीट की

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा थाना अंतर्गत बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री के छोटे भाई शालिग्राम ने नशे में धुत अपने 40-,50 सेवादार साथियों के साथ पंडित जगत तिवारी के घर मे दिनदहाड़े घुसकर गालीगलौज कर मारपीट की।
गाँव की भांजी कु जानवी मिश्रा के साथ भी मारपीट कर अभद्रता की जगत तिवारी उम्र 65,रचना मिश्रा उम्र32 वर्ष, जानवी मिश्रा उम्र 14 वर्ष, जय बाबू मिश्रा म13 वर्ष, मुन्नी तिवारी उम्र 56 वर्ष, पूरे परिवार के 16 सदस्यों के साथ मारपीट की। गाँव के लोगो को बाहरी सेवादार के रुप में गुंडे बदमाशों की शरण स्थल बन चुका बागेश्वर धाम बागेश्वर धाम में रह रहे बाहरी बदमाशो के खिलाफ क्या कोई कार्यवाही होगी जिससे गाँव में अमन चैन कायम रहे।