खाद्य अधिकारी चारू जैन की भूमिका संदेहास्पद जांच के घेरे में?
दुकान क्रमांक 1006073 बिछिया की मशीन से किया गया खाद्यान्न वितरण

गढ़ाकोटा। रहली विधानसभा क्षेत्र में कहीं की ईंट कहीं का रोड़ा भानुमति ने कुनवा जोड़ा कहावत चरितार्थ दिख रही है प्रधानमंत्री जी की महत्वपूर्ण गरीबों को चलाई जा रही निशुल्क अन्य वितरण योजना को राशन डीलर एवं निरीक्षक अधिकारी मिलकर चूना लगा रहे घोटाला कर रहे जिला प्रशासन मूक स्थिति में सुप्तावस्था हालत में है मामला चरखारी उचित मूल्य दुकान से संबंधित है जहां के लोगों को बिछिया दुकान की मशीन से खाद्यान्न वितरण कर भ्रष्टाचार को छुपाया जा रहा ग्राम पंचायत चरखारी दुकान क्रमांक 10 लाख 6063 में खाद्यान्न वितरण में अनियमित ताएं बरती गई उक्त भ्रष्टाचार को उचित मूल्य दुकान क्रमांक 10 लाख 6073 से वितरण होना दिखाया जा रहा है बिछिया दुकान में लगभग 1000 कुंतल खाद्यान्न स्टॉक में अभी भी मौजूद है क्षेत्र की किसी दुकान में मांग से कम सामग्री मिल रही है कहीं अन्य एक दर्जन भर से अधिक दुकानों में हजारों कुंतल खाद्यान्न स्टॉक बना हुआ है जो जांच का विषय है चरखारी राशन दुकान वितरण बाद भी 924 कुंतल खाद्यान्न स्टॉक है। उक्त विषय पर एसडीएम महोदय से चर्चा की गई एसडीम रहली का कहना है कि खाद्यान्न दूसरी मशीन से वितरण किया गया है और स्टॉक कम है तो जांच करवाएंगे।
(रिपोर्टर- पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)