कटनी

पलक ग्रोवर ने किया “स्वस्थ नारी सशक्त परिवार” अभियान का शुभारंभ

महिला स्वास्थ्य व नेत्र परीक्षण शिविर में उमड़ी भीड़, निःशुल्क दवाइयाँ और परामर्श वितरित

विजयराघवगढ़। कैमोर के शासकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिनांक 18 सितम्बर स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान” के अंतर्गत महिला स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर परिषद अध्यक्ष पलक नमीत ग्रोवर ने फीता काटकर व दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर बीएमओ डॉ. विनोद कुमार, डॉ. मोहिता दिक्षित नेत्र दोष विशेषग्य डा शारदा साहू पार्वती सोनी अंजना खुजूर बीके गौतम सुनील नागवंसी प्रेम प्रकाश रमन सिंह रघुवंसी राकेश राहुल दिपाकोल के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम और नगर परिषद प्रतिनिधि मौजूद रहे। शिविर में किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और वृद्ध जनों के स्वास्थ्य परीक्षण किए गए तथा निःशुल्क दवाइयाँ वितरित की गईं। विशेष रूप से नेत्र परीक्षण के लिए अलग से व्यवस्था की गई, जहाँ आंखों की जांच कर जरूरतमंदों को परामर्श व उपचार संबंधी मार्गदर्शन दिया गया।

इस दौरान 172 महिलाएं लाभान्वित हुई जिन्हे जाच के दौरान निशुल्क दवाए प्राप्त कर्ई गयी। शिविर के माध्यम से स्वास्थ्य केंद्र पहुचे सभी महिलाओं पुरुषों की भी जाच की गयी। अभियान की मुख्य विशेषताएँ निःशुल्क स्वास्थ्य जांच – गर्भावस्था, एनीमिया, मधुमेह, रक्तचाप आदि की जांच। किशोरियों के लिए परामर्श – पोषण, मासिक धर्म स्वच्छता एवं एनीमिया निवारण।गर्भवती महिलाओं की देखभाल प्रसव पूर्व व प्रसवोत्तर जांच और दवा वितरण।नेत्र परीक्षण सेवा आंखों की सामान्य जांच, परामर्श और आवश्यकता अनुसार आगे की चिकित्सा हेतु दिशा निर्देश दिए गये।

नगर परिषद अध्यक्ष पलक ग्रोवर ने अपने शब्दों में कहा की स्वच्छ और स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार की नींव है। इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं को समय पर स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध कराना और जागरूकता बढ़ाना है। मैं सभी माताओं-बहनों से आग्रह करती हूँ कि वे इन शिविरों का लाभ लें और स्वास्थ्य को अपनी प्राथमिकता बनाएं।डॉ मोहिता दिक्षित ने बताया कि इस शिविर में विशेष रूप से किशोरियों व गर्भवती महिलाओं की जांच की गई है। उन्होंने कहा बीमारियों का समय रहते निदान ही बेहतर उपचार है। नेत्र परीक्षण से लेकर सामान्य स्वास्थ्य तक, सभी सेवाएँ निःशुल्क उपलब्ध कराई गई हैं।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button