मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
मनस्वी चौहान ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में -88% अंक अर्जित किए

सागर। जिले के गढ़ाकोटा नगर निवासी प्रतिष्ठित चौहान परिवार की बेटी मनष्वि ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा आर्ट समूह मैं- 88% अंक प्राप्त कर अपने पिता मनोज सिंह चौहान एवं माता सीमा चौहान कमला नेहरू वार्ड गढ़ाकोटा जिला सागर मध्य प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया आपकी इस उपलब्धि पर चौधरी शशि कुमार कुर्मी परिवार ने अपने बंधु बांधवों सहित बेटी की इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाइयां एवं शुभकामनाएं प्रेषित की कहते हैं पुत्र एक कल का नाम रोशन करता है वही पुत्री दोनों कालों के नाम को रोशन करो उधर करती है इसीलिए बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ।