छतरपुर पुलिस ने मारपीट कर वीडियो बनाने वाले सभी आरोपी देवा, लकी, अन्नू को प्रयुक्त हथियारों सहित किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। वीडियो संज्ञान में आते ही छतरपुर पुलिस की संयुक्त गठित पुलिस टीम द्वारा वीडियो से संबंधित आरोपियों की तलाश की जा रही थी। एकत्रित साक्ष्य, पीड़ित के कथनों के आधार पर थाना कोतवाली में भारतीय दंड विधान की हत्या का प्रयास, लूट, अपहरण, तथा आईटी एक्ट एससी एसटी एक्ट संबंधित धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा संभावित स्थानों में दबिश दी गयी।
वायरल वीडियो से संबंधित सभी आरोपी देवा ठाकुर उम्र 24 साल निवासी ग्राम अभऊ थाना प्रकाश बमोरी जिला छतरपुर, लकी घोषी उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी घोसियाना मोहल्ला छतरपुर, अन्नू घोषी उम्र 20 साल घोसियाना मोहल्ला छतरपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त एक अवैध पिस्तौल, एक अवैध अद्धी, अन्य हथियार जप्त किये गए। विवेचना कार्यवाही जारी है।