टेलेंट फेस्ट में अव्वल विद्यार्थियों को मिले पुस्कार

छतरपुर। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय शीलिंग पब्लिक स्कूल में टैलेंट फेस्ट कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ग्लोबल फाउण्डेशन फॉर अर्ली चाइल्ड हुड एजुकेशन एंड रिसर्च की चेयरपर्सन डॉ मसूदा यास्मीन ( वेस्ट बंगाल ) उपस्थित रहीं। आपने अभी तक बारह लाख शिक्षकों एवं अभिभावकों को प्रशिक्षित किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में संगीत नाटय अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध लोक गीत गायिका श्रीमती उर्मिला पाण्डेय थीं।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। उप प्राचार्य श्रीमती ख्याति चतुर्वेदी, ऑफिस सुपरेन्टेन्डेन्ट सुषमा त्रिपाठी ने माल्यार्पण कर अतिथियों का सम्मान किया। विद्यालय के एमडी संजीव आर नगरिया एवं वरिष्ठ शिक्षिका श्रीमती संध्या श्रीवास्तव ने अपने सुवचनों से अतिथियों का सम्मान किया।
कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं जैसे वर्ग ए में हेल्दिएस्ट बेबी, क्यूटेस्ट बेबी, मोस्ट फ्रेंडली बेबी, मोस्ट स्पार्किंग आईज, बेस्ट स्माइल वर्ग बी में बेस्ट स्टोरी टेलर, मोस्ट स्टाइलिश फैशनिस्ता (रैंप वाक), बेस्ट सिंगर, बेस्ट डांसर, बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस, वर्ग सी में बेस्ट एक्टर/एक्ट्रेस, बेस्ट इंस्ट्रूमेंटलिस्ट, बेस्ट सिंगर, बेस्ट आर्टिस्ट, मोस्ट एक्सप्रेसिव ओरेटर के लिए निर्णायक मंडल में अंकिता गुप्ता, दीप्ति पटेरिया, सिद्धांत दुबे, अन्जली नगरिया, रीना मिश्रा, अटल शुक्ला, राजेश खरे, राजेश तिवारी, नेहा अग्रवाल, नीरजा मिश्रा थे। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं निर्णायक मंडल को स्मृति चिह्न, शॉल श्रीफल से सम्मानित किया गया। विद्यालय के फाउन्डेशन डे एक मई को निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णय के आधार पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त बच्चों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम तीन स्तर पर आयोजित हुआ जिसमें तीन वर्ष से सोलह वर्ष के 178 बच्चों ने प्रतिभागिता की। अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वर्ग ए में बेस्ट डांसर के लिए आदित्य श्रीवास एवं अविका तिवारी को 3000रूपये , वर्ग सी में बेस्ट इंस्ट्रूमेंटलिस्ट के लिए शौर्य द्विवेदी को 2000रूपये एवं वर्ग बी में बेस्ट मोस्ट स्टाइलिश फैशनिस्ता (रैंप वाक) के लिए अनुश्री अग्रवाल और बेस्ट स्टोरी टेलर के लिए सक्षम मिश्रा को 1000रूपये का चेक देकर सम्मानित किया गया।
इसी तरह वर्ग बी में बेस्ट एक्टर में प्रथम मो. ज़ुहैब द्वितीय स्थान पर देवांश विश्वकर्मा, तृतीय स्थान पर लावण्या लखरे, बेस्ट सिंगर में प्रथम आर्यन यादव, द्वितीय वैदेही मिश्रा, तृतीय रूपक जड़िया, चतुर्थ संपर्क नामदेव, बेस्ट डांसर में प्रथम आदित्य श्रीवास एवं अविका तिवारी द्वितीय पूर्णिमा असाटी, तृतीय मान्या पटेरिया मोस्ट स्टाइलिश फैशनिस्ता (रैंप वाक) में प्रथम अनुश्री अग्रवाल, द्वितीय आयुष्मान त्रिपाठी, तृतीय अनवी नगरिया एवं मान्या पटेरिया चतुर्थ अनवी गुप्ता बेस्ट स्टोरी टेलर में प्रथम सक्षम मिश्रा, द्वितीय उमेजा फ़ातिमा, तृतीय कुनाल गुप्ता एवं वर्ग सी में बेस्ट डांसर में प्रथम राजकुमारी रैकवार, सोम्या अरजरिया, अनामिका श्रीवास, द्वितीय सगुन मिश्रा, पूर्वी सेन तृतीय आरुशी शिवहरे, काव्या तिवारी।
मोस्ट एक्सप्रेसिव ओरेटर में प्रथम अदित्री नगरिया द्वितीय आनय सोनी बेस्ट सिंगर में प्रथम वेदाक्ष जड़िया द्वितीय अदित्री नगरिया, तृतीय शान्वी त्रिपाठी, बेस्ट इंस्ट्रूमेंटलिस्ट में प्रथम सोर्य द्विवेदी द्वितीय अनमोल उपाध्याय तृतीय वेदाक्ष जड़िया, बेस्ट आर्टिस्ट में प्रथम प्रांजल चौरसिया द्वितीय समृधि सक्सेना तृतीय अनुराग विश्वकर्मा को एवं वर्ग ए के सभी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर पुरुष्कृत किया गया। विद्यालय के एमडी संजीव आर नगरिया ने सबके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य के लिए शिक्षिका समीक्षा तिवारी और मोहनी खरे को विद्यालय द्वारा चेक देकर सम्मानित किया गया।