ड्राइवर की लापरवाही से बस हुई दुर्घटना का शिकार

सागर। गढ़ाकोटा नगर के अटल बिहारी वाजपेई वार्ड कृषि मंडी दीवाल से ड्राइवर की लापरवाही के चलते एक बड़ा बस हादसा हो गया जिसमें एक महिला को एहतयात के तौर पर सागर रेफर कर दिया गया बाकी शेष यात्रियों का उपचार शासकीय सिविल अस्पताल गढ़ाकोटा में डॉक्टर के द्वारा किया जा रहा है।
जानकारी अनुसार गढ़ाकोटा रहली सड़क मार्ग पर कृषि मंडी के पास बस दुर्घटना होने की सूचना मिलने पर भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, रजनीकांत दुबे थाना प्रभारी प्रकाश मिश्रा एसडीओपी रहली, तहसीलदार ऋषि गौतम नगर के गण मान्य नागरिक जनप्रतिनिधि सामुदायिक स्वास्थ केंद्र पहुँच कर घायलों का हाल चाल जाना और सभी के उचित इलाज की व्यवस्था की दुर्घटना में किसी को ज़्यादा गंभीर चोट नहीं आयी है । किंतु बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं घायलों का उपचार जारी है।
(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)











