मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

आधार केंद्र संचालक कर रहें मनमानी, आधार अपडेट के बसूल रहें मोटी रकम

गढ़ाकोटा। व्यक्ति के लिए आधार कार्ड एक ऐसा दस्तावेज बन गया हैं, जो जन्म से लेकर मृत्यु तक सभी जगह उपयोगी हैं, सरकार के द्वारा समय समय पर आधार कार्ड को अपडेट करने के लिए निर्देश दिए जाते हैं,आधार सम्बन्धी समस्याओं के समाधान के लिए आधार समाधान केन्द्रो की स्थापना भी गईं परन्तु आधार सेंटर वाले जनता को अपनी आजीविका मान आधार से सम्बंधित किसी भी कार्य का मनचाहा पैसा वसूल रहें हैं, UIDAI की साइट के अनुसार आधार अपडेट कराने या बायोमेंट्रिक अपडेट कराने के लिए अधिकतम 100 रूपये का शुल्क रखा गया हैं, अगर आप नया आधार इनरोलमेंट कराने जाते हैं तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा, बच्चों के लिए जरुरी बायोमेट्रिक अपडेट कराने के लिए एजेंसी वाला आपसे कोई शुल्क नहीं लेगा।

जबकि गढ़ाकोटा में जो आधार सेंटर हैं मुख्य तौर पर लोक सेवा केंद्र के बगल वाले आधार समाधान केंद्र में सबसे ज्यादा मनमानी देखने के लिए मिली हैं। जहाँ सर्वप्रथम फार्म भरवाने के लिए 20 रु बैठे व्यक्ति को देने होते हैं इसके बाद जब नंबर आता हैं तो 100 की जगह लगभग 150 रूपये अंदर आधार बना रहें व्यक्ति के लिए देने होते हैं कुलमिला कर हर व्यक्ति से 170 रूपये तक बसूल किये जा रहें हैं, वही बच्चों के आधार जो कि निःशुल्क होते हैं उनसे 100 से 150 रूपये तक वसूल किये जा रहें हैं, लखन रैकवार ने बताया कि में अपने बच्चे का आधार कार्ड सुधारवाने के लिए गया था जहाँ हमसे 170 रुपए वसूल किये गए।

(पुरुषोत्म लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button