मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
बड़ी खबर: सीएसपी अमन मिश्रा की टीम ने बस स्टैंड और ढाबा और होटल में मारा छापा

छतरपुर। गुंडों और शराबियों के खिलाफ जारी है छतरपुर पुलिस का अभियान, सीएसपी अमन मिश्रा की टीम ने आज बस स्टैंड,ढाबों और सड़क पर दौड़ रहे बाइकर्स के खिलाफ की कार्यवाही। बस स्टैंड पर बस ऑपरेटरो के ऑफिस में मारा छापा सभी को दी हिदायत पूरे स्टाफ का करवाए वेरीफिकेशन गुंडो के बैठे मिलने पर होगी कार्यवाही।
वहीं भारत ढाबा पर छापामार कार्रवाई में कई व्यक्ति शराब पीते मिले जिस पर कोतवाली में भारत ढाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है और शहर में तेज रफ्तार बिना नियम के दौड़ रहे बाईकर्स के खिलाफ भी कार्यवाही की गई है। वही इस दौरान ओरछा रोड थाना प्रभारी पुष्पेंद्र यादव सहित सिटी कोतवाली और ओरछा रोड का पुलिस बल मौजूद रहा।