मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

शराब दुकान हटाने की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे लोग

शराब ठेकेदारों की चल रही मनमानी, प्रशासन है मौन

सागर। जिले के शाहपुर नगर के मुख्य बस स्टैंड पर शराब दुकान स्थित है, वहीं लगभग 30-40 फीट की दूरी पर बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी एवं वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की प्रतिमा स्थापित है, शराब दुकान पर खरीदने वालों और पीने वालों की और असमर्जक तत्वों की भीड़ लगी रहती है।

जिससे यात्रियों ,माता – बहनों, नगर के आम नागरिकों को और दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, वहीं शाम होते ही इन महापुरुषों की मूर्ति के नीचे शराब लेकर दारु पीने वाले लोग बैठते हैं, और मूर्तियों की गरिमा को खंडित करते हैं,कई बार प्रशासन से अनुरोध किया गया कि शराब दुकान को शहर के बाहर खुलवाया जाए, मगर शराब ठेकेदारों की मनमानी और दबंगई के कारण प्रशासन भी मौन है।

वहीं नगर के विभिन्न संगठनों और प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा शराब दुकान हटाने को लेकर, 2 जुलाई को ज्ञापन देकर निवेदन किया गया था कि 19 तारीख तक शराब दुकान वहां से हटा कर शहर के बाहर खुलवाईं जाये,परंतु शासन ने कोई वैधानिक कार्रवाई नहीं की,जिस कारण से मजबूरन नगर के लोगों को आमरण अनशन का सहारा लेना पड़ा, कल दिनांक 20.7.2024 दिन शनिवार से नगर के लोग अमरण अनशन पर बैठे हैं।

कल पूरा शाहपुर नगर बंद भी रहा, मगर शासन प्रशासन ने नागरिकों की किसी भी बात को स्वीकार नहीं किया और ना ही आमरण अनशन की ओर ध्यान दिया, अनशन पर बैठे हुए संगठन के लोगों और शाहपुर नगर के लोगों का कहना है कि यदि कल सोमवार तक शराब दुकान नहीं हटाई गई तो वह खुद दुकान को वहां से हटा देंगे, इसमें जो भी घटना क्रम होगा, इसके लिए शासन प्रशासन ही जिम्मेदार होगा। कल दिनांक 22/7/2024 दिन सोमवार को रहली के कांग्रेस नेता कमलेश साहू भी अपने साथी कार्यकर्ताओं के साथ अनशन में शामिल होंगे।

(रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर )

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button