खरगापुर में पकड़े गए छतरपुर जिले के करीब डेढ़ दर्जन जुआरी
10 लाख की नगदी सहित 74 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त,सभी को भेजा गया जेल

मध्यप्रदेश। बीते रोज टीकमगढ़ जिले के खरगापुर थाना क्षेत्र में पुलिस द्वारा जुए के फड़ पर की गई बड़ी कार्रवाई में करीब तीन दर्जन जुआरियों को पकड़ा गया था, जिसमें करीब डेढ़ दर्जन जुआरी छतरपुर जिले के हैं। जुए के फड़ से खरगापुर पुलिस ने 10 लाख 31 हजार 990 रुपए की नगदी, 7 चार पहिया वाहन, 5 मोटरसाइकिल, 38 मोबाईल फोन सहित कुल 74 लाख 31 हजार 990 रुपए की संपत्ति जब्त की है।
खरगापुर पुलिस द्वारा छतरपुर जिले के जिन जुआरियों को पकड़ा गया है उनमें बड़ामलहरा निवासी राहुल पुत्र शंकर लाल सोनी उम्र 27 साल, बाबूलाल पुत्र स्व. प्रेमलाल अहिरवार उम्र 35 साल, मोतीलाल पुत्र छोटेलाल बंशकार उम्र 30 साल, हरविन्द्र पुत्र रतिराम अहिरवार 32 साल, छतरपुर निवासी महेश पुत्र प्रकाश साहू उम्र 49 साल, बृजेश पुत्र स्व. मुन्नालाल दुबे उम्र 32 साल, मुहम्मद रफीक पुत्र अलीम खान उम्र 35 साल, मुहम्मद सुलेमान पुत्र मुहम्मद इकबाल उम्र 40 साल, साहिल पुत्र संतोष गुप्ता उम्र 27 साल, पूरनलाल पुत्र बहोरीलाल चौरसिया उम्र 52 साल, नौगांव थाना क्षेत्र के ग्राम दौरिया निवासी राहुल पुत्र चन्द्रभान कुशवाहा उम्र 24 साल, ग्राम तिंदनी निवासी रानू पुत्र सुरेन्द्र सिंह ठाकुर उम्र 28 साल, लकी सिंह पुत्र हरबल सिंह उम्र 26 साल, अलीपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम चुरवारी निवासी भुपेन्द्र सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह उम्र 34 साल, राजकुमार पुत्र गोरेलाल रैकवार उम्र 30 साल और ओरछा रोड थाना क्षेत्र के ग्राम देरी निवासी छोटेलाल पुत्र दुर्जन अहिरवार उम्र 30 साल शामिल है।