मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
स्वच्छ सर्वेक्षण 2024: आदतों में छोटे-छोटे बदलाव कर स्वच्छता के सहभागी बनें: कलेक्टर संदीप जी.आर
स्वच्छता समग्र क्षमतावर्धन कार्यशाला का हुआ आयोजन, चार जिलों के सीएमओ, उपयंत्री एवं स्वच्छता नोडल हुए शामिल, कल करेंगे एक्सपोजर विजिट, थ्री स्टार रेटिंग में शामिल होने पर छतरपुर निकाय करेगा प्रतिनिधित्व

छतरपुर। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 अंतर्गत स्वच्छता समग्र क्षमतावर्धन कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर संदीप जी.आर. के मुख्यातिथ्य में दीपप्रज्जवल कर किया गया।
कार्यशाला में छतरपुर शहर सहित संभाग के सभी निकायों की स्वच्छता रेटिंग को बढ़ाने के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। छतरपुर शहर को संभाग में स्वच्छता की थ्री स्टार रेटिंग मिलने पर चार जिलों की कार्यशाला आयोजित करने का मौका मिला है। जिसमें स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) 2.0 की आधारभूत जानकारी, स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में संभागीय प्रदर्शन और नगर परिषदों की रैंकिंग, निकायवार अंतर विश्लेषण, नाले नालियों में इंटरसेप्शन एण्ड डायवर्जन सहित सीवेज ट्रीटमेंट तकनीकि, अपशिष्ट संग्रहण प्रणाली को सुदृढ़ बनाना, मानव संसाधन प्रबंधन आदि बिन्दुओं में बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रस्तुतीकरण किया गया।