मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

दुखद हादसा: शिवलिंग निर्माण कर रहें बच्चों के ऊपर गिरी दीवार, 9 की मौत

रहली विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर नगर पंचायत का मामला, जनप्रतिनिधि सहित प्रशासनिक अमला मौके पर

गढ़ाकोटा। सागर जिले के रहली विधानसभा अंतर्गत बिगत दिवस दिन रात्रि से लगातार हो रही वर्षा से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया, नदी नाले उफान पर हैं रहली विधानसभा क्षेत्र की नदियों के किनारे बसे हुए गांव की फसले चौपट हो गयी मकान झुग्गी झोपड़ियां ढह गई। शाहपुर नगर पंचायत से प्राप्त जानकारी अनुसार नगर में हृदय विदारक बड़ा हादसा हो गया हैं।दीवार गिरने से करीब सत्रह बच्चे इसकी चपेट में आ गए हैं। आठ बच्चों की दुखद मृत्यु हो गई हैं, कुछ बच्चों को सागर इलाज हेतु रेफर किया गया हैं।https://youtu.be/fnSdCfIIzAk?si=crwB6yIB0xX5muQW

मृतक बच्चों के परिवार के प्रति शोक संवेदना ईश्वर से प्रार्थना की जा रही है। इस दुख की घडीमे परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे।दीवार के पास शिवलिंग निर्माण कर रहे थे ग्रामीण। धार्मिक आयोजन के दौरान अचानक दीवार गिर गई। दीवार बच्चों के ऊपर आकर गिरी। जिसमें 9 बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है एक बच्चे की मौत अस्पताल लेते जाते समय हुए। हादसे के बाद पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक गोपाल भार्गव भी मौके पर पहुंच गए और घटना का जायजा लिया और घायलों के संपूर्ण इलाज के निर्देश अधिकारियो दिए साथ ही घटना में मृत हुए बच्चों के परिजनों को ढाहस बंधाया व शासन से सहयोग की बात कहीं हैं। वहीं भाजपा नेता दीपू भार्गव भी जिला अस्पताल पहुंचकर मृतकों व घायलों के संबंध में जानकारी लेकर उनकी मदद में जुट गए हैं। हादसे में मृतक बच्चों की संख्या बढ़ाने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

हादसे में इन बच्चों की हुई मौत-
दिव्यांश पिता नीलेश साहू
वंश पिता यशवंत लोधी
नीतेश पिता कमलेश पटेल
ध्रुव पिता जानदीश यादव
पर्व पिता कृष्ण विश्वकर्मा
दिव्यज पिता गोविंद साहू
सुमित पिता महेश प्रजापति
खुशी पिता महेश पटवा

मुख्यमंत्री ने घटना पर जताया दुःख-
आज सागर जिले के शाहपुर में हुई अतिवृष्टि के कारण जर्जर मकान की दीवार गिरने से 9 मासूम बच्चों के काल कवलित होने की खबर सुनकर मन व्यथित है। घायल बच्चों के उचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है।भगवान से करबद्ध प्रार्थना है कि दिवंगत बच्चों की आत्मा को शांति प्रदान करें। हादसे में घायल अन्य बच्चों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। जिन परिवारों ने मासूम बच्चों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घटना पर दुःख जताते हुए मृतक बच्चों के परिजनों को शासन की तरफ से 4 -4 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।

(सागर ब्यूरो चीफ शशि कुमार चौधरी के साथ रिपोर्टर पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button