भैस चोरो को गाँव वालों ने घेरा चोर पिकप छोड़कर भागे गाँव वालों ने पिकअप को पुलिस के हवाले किया

बमीठा। प्यारे लाल पिता महादेव पटेल उम्र 30 वर्ष वरद्वाहा की छः भैसे मकान के बाहर बगर में बंधी थी 7/82024 की रात्रि में 3 बजे करीब वाहन की आवाज सी सुनाई दी भैसों के डिडकने की आवाज सुनकर मैने जाकर बगर में देखा बगर में भैसे नही थी मै चिल्लाया आसपास के लोग आ गए पिकप का मोटरसाइकिलो से पीछा किया पिकप वाला कच्ची रास्ता से भागा।
पिकअप क्र up95 t 5033 को घेर लिया पिकप में सवार सभी लोग पिकप को मझगुवा हार में छोड़कर भाग गए पिकप में भैसों के चोरो पैर रस्सा से बांधे थे
इसके पूर्व दिनेश पटेल, राकेश पाल, रामप्रसाद पटेल, चन्द्रभान पटेल, राकेश सेन वरद्वाहा एवं शीतल पटेल काबर की भैसे चोरी हो चुकी हैं क्षेत्र से कई गाँव से हजारों भैसे चोरी हुई हैं। महादेव पटेल की रिपोर्ट पर धारा (बी एन सी ) 303(2),(बी एन सी) 2023 62 के तहत मामला दर्ज किया।
(रिपोर्टर-अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)