छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग

शांति समिति की बैठक संपन्न अधिकारियों को सुरक्षात्मक, कानून एवं अन्य व्यवस्थाएं दुरुस्त रखने के निर्देश

गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, ईद मीलादुन्नबी एवं पर्यूषण पर्व को शांति सद्भाव से मनाने की अपील

मध्यप्रदेश। छतरपुर कलेक्टर पार्थ जैसवाल के अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में संपन्न हुई। आगामी त्यौहार गणेश चतुर्थी, डोल ग्यारस, ईद मीलादुन्नबी एवं पर्यूषण पर्व के उपलक्ष्य में शांति समिति का आयोजन किया गया।

बैठक में पुलिस अधीक्षक अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एएसपी विक्रम सिंह सहित संबंधित अधिकारी और जिले के अनेक धार्मिक संस्थाओं के प्रमुख एवं समाजसेवी उपस्थित रहे बैठक में अपर कलेक्टर द्वारा 113 जगहों पर नगरपालिका द्वारा चिंहित स्थानों की जानकारी दी गई। कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग को बिजली व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिए। डोल ग्यारस जुलूस के लिए सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई, मूर्ती विर्सजन के लिए बूड़ा बांध स्थल ही नियत किया गया है।

साथ ही जिला कमांन्डेंड होमगार्ड को मूर्ती विर्सजन स्थल पर पर्याप्त मात्रा में गोताखोरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए एवं समितियों को व्यवस्थित रूप से विर्सजन करने के निर्देश दिए, जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। विर्सजन करते समय सदस्यों को साथ में रहने की एवं ज्यादा गहरे पानी में जाकर विर्सजन न करने की अपील की। नगरपालिका द्वारा चिंहित कलेक्शन सेंटरों पर जाकर विर्सजन करने की बात कही। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने सभी पंडालों पर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे की व्यवस्था सुरक्षा की दृष्टि से पूर्ण करने एवं स्वंयसेवकों को पंडालों में लगाकर रात में भी सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

यातायात प्रभारी बृहस्पति साकेत ने सभी पंडालों में अग्निशामक यंत्र एवं रेत की बाल्टियों की व्यवस्था करने को कहा। सभी पंडाल डस्टविन की व्यवस्था स्वंय करे और बजाए जाने वाले गानों की मर्यादा बनाये रखे, डी.जे. का समय रात 10 बजे तक नियत है, जिसका पालन करने की बात कही। सभी अधिकारियों ने त्यौहारों की शुभकामनाएँ देते हुए शांतिपूर्ण और सौहार्द के साथ त्यौहारों को संपन्न करने के निर्देश दिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button