लोकगीत सम्राट पं. देशराज पटैरिया की चतुर्थ पुण्य स्मृति में आयोजित बुंदेली संध्या के अवसर पर मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति का किया गया सम्मान

छतरपुर। लोकगीत सम्राट पं. देशराज पटैरिया की चतुर्थ पुण्य स्मृति में आयोजित बुंदेली संध्या के अवसर पर मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार समिति का किया गया सम्मान। ज्ञात हो कि लोकगीत सम्राट पं. देशराज पटैरिया जी के लोकगीत गायन की शुरुआती सांस्कृतिक प्रस्तुति मां अन्नपूर्णा मेला जलविहार के मंच पर हुई थी उसके बाद देशराज जी जीवन पर्यन्त हर वर्ष मां अन्नपूर्णा की सेवा में कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे जिसका कोई शुल्क नहीं लेते थे अनेकों कलाकारों को उन्होंने मेला जलविहार के सांस्कृतिक मंच पर निःशुल्क सेवा दिलवाईं उन कलाकारों ने जिन्होने पूरे क्षेत्र में बुंदेलखंड व बुंदेली का नाम रोशन किया।
मां अन्नपूर्णा मेला समिति को जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार जी एवं देशराज जी के पुत्र विनय पटेरिया जी के द्वारा सम्मानित किया गया। पटैरिया परिवार व समस्त बुंदेली कलाकारों का समिति आभार व्यक्त करती है।