अधिकारी समय सीमा में कार्यों को पूर्ण करें: कलेक्टर
कलेक्टर ने अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनाने, समग्र ई-केवाईसी एवं भूमि लिंकिंग कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए, बिजली संबंधी समस्याओं को तत्काल रूप से निरंतर करने के निर्देश

छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल की अध्यक्षता में सोमवार को जिला पंचायत सभाकक्ष छतरपुर में टी.एल. प्रकरणों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक मे जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, सहायक कलेक्टर काजोल सिंह, एसडीएम, जनपद सीईओ, सीएमओ सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कलेक्टर श्री जैसवाल ने अधिकारियोें को निर्देशित करते हुए कहा कि टी.एल के सभी प्रकरणों को समय सीमा में निराकृत करें। साथ ही जिले के अन्तर्गत शासकीय भवनों की वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने गौशालाओं को आवारा पशुओं को शिफ्ट करने के संबंध में स्पष्ट रूप से निर्देश दिए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी जिन स्थानों पर घूम रहे आवारा पशुओं को जल्द से जल्द गौशाला में भेजें। उन्होंने जिल शिक्षा अधिकारी को सरकारी स्कूलों में वाई फाई की सुविधा उपलब्ध कराएं जाने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने 15 दिन का विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड, समग्र ईकेवाईसी, भूमि लिंकिंग का कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही विद्युत विभाग को बिजली संबंधी समस्याओं को तत्काल रूप से निरंतर निराकृत करते रहने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्हांेने अस्पतालों में सुरक्षात्मक दृष्टि से किए गए कार्यो की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को उनके संबंधित कार्याे को लेकर लापरवाही न बरतनें एवं समय सीमा पर समस्त कार्यो को करने के निर्देश दिए।
12 अधिकारियों को अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी-
कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने टीएल बैठक में अनुपस्थित रहे अरविंद पथरौल डीओ खाद्य सुरक्षा, ए.के. श्रीवास्तव एसडीओ एनएच, आर.ए. मिश्रा प्रबंधक वेयरहाउस, सुरेश कुमार साकेत राज्य वस्तु सेवाकर, एस.सी. झारिया नापतौल निरीक्षक, पी.डी. तिवारी एमपीयूडीसी, एस.के नायक एसडीओ फॉरेस्ट, इसके अलावा सीएमओ इमित्याज खान गढ़ीमलहरा, बसंत चतुर्वेदी खजुराहो, दिनेश तिवारी सटई सीएमओ और जनपद सीईओ बकस्वाहा देवेन्द्र चापेकर पीडी एनएचएआई को कारण बताओ नोटिस जारी किया।