मध्यप्रदेशछतरपुरसागर संभाग
प्रदीप के रक्तदान से मरणासन्न अवस्था में गर्भवती मिला जीवनदान

छतरपुर। जिस कार्य मे टूटती सांसे बचती है उसे कहते है रक्तदान, रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती उमा राजा को बेहद कम मिलने वाले रियर ब्लड ग्रुप की आवश्यकता थी परंतु यह ब्लड ग्रुप न तो ब्लड बैंक में उपलब्ध था और न ही उनके परिजनों के पास चूंकि गर्भवती के पेट मे बच्चा खत्म होने से उसकी जान रक्त न मिलने से खतरे में थी ऐसे में सेवा दल के आग्रह पर कई बार के रक्तदानी आकाशवाणी में पदस्थ अधिकारी प्रदीप साहू ने बगैर देर किए ब्लड बैंक पंहुचकर कर अपने रक्तदान से पीड़िता की टूटती सांसे बचाई और उसे जीवनदान दिया।इन्होंने सन्देश में कहा कि हमे ईश्वर ने रक्तदान का अनमोल उपहार दिया है जिससे हम दूसरों का जीवन बचा सकते है,सभी का कर्तव्य है कि एक-दूसरे को रक्तदान का उपहार देकर जीवन बचाते रहे।