महिला सुरक्षा, दुर्व्यापार के संबंध में महिला सुरक्षा शाखा एवं आवाज संस्था द्वारा आयोजित एकदिवसीय प्रशिक्षण
दुर्व्यापार, ह्यूमन ट्रैफिकिंग, बालकों के संरक्षण, किशोर श्रम, बाल विवाह के प्रावधानों से कराया गया अवगत

छतरपुर। आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में महिला सुरक्षा शाखा एवं आवाज जन कल्याण समिति द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में भारतीय न्याय संहिता एवं भारतीय दंड संहिता की हत्या, बलात्संग, अपहरण, चोरी, लूट, डकैती सहित विभिन्न अपराध की धाराओं का तुलनात्मक चर्चा की गई। साथ ही भारतीय न्याय संहिता में जोड़े गए अपराध जैसे मॉबलीचिंग, आतंकवादी कृत्य, झपटमारी सहित अन्य पर भी चर्चा हुई। महिला एवं बाल संबंधी अपराध, दुर्व्यापार, लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण, बालकों के देखरेख एवं संरक्षण, किशोर श्रम, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के अपराधों की धाराओं, विवेचना एवं पुलिस की भी भूमिका के बारे में अवगत कराया गया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण में उपस्थित सभी अधिकारियों को महिला अपराध एवं सुरक्षा को लेकर सतर्कता तथा स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थाओं का निरंतर भ्रमण कर महिला एवं बालकों के संरक्षण हेतु निर्देश दिए गए। निर्भया मोबाइल में महिला पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं, धार्मिक एवं शैक्षणिक स्थल का निरंतर भ्रमण करेंगे, छात्राओं एवं महिलाओं से वार्ता कर स्थिति की जानकारी लेंगे। साथ ही उक्त स्थलों एवं मार्गो में अनावश्यक एकत्र होने वाले असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखेंगे। संदिग्ध, मनचले या असामाजिक लोगों के विरुद्ध सख्ती से कार्यवाही हेतु भी निर्देश दिए।
पीड़ित एवं फरियादी से सकारात्मक व्यवहार करें। संपूर्ण क्षेत्र में भ्रमण करने के साथ-साथ नगर या कस्बे के वाह्य क्षेत्र में रहवासी कॉलोनी में निरंतर भ्रमण करेंगे। महिला पुलिस अधिकारी महिलाओं से वार्ता कर संपर्क नंबर साझा करें, कॉलोनी में मूवमेंट संबंधी जानकारी एकत्र करते रहें। साथ ही बाल मित्र की तरह बालको से वार्ता कर एक भय मुक्त परिवेश का अहसास करवाएँ। शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं बाहर से हैं, जो हॉस्टल में रहते हैं, हॉस्टल मैनेजर एवं वार्डन से संपर्क नंबर आदान प्रदान करते हुए संबंधित संपूर्ण जानकारी एकत्र करें, भ्रमण करते रहें। पुलिस अधीक्षक ने मीटिंग में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को पूर्व में महिला अपराध संबंधित अपराधियों पर सख्त निगरानी हेतु निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन की उपस्थिति में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित महिला सुरक्षा संबंधी प्रशिक्षण में एडीपीओ केके गौतम, आवाज जन कल्याण समिति से प्रशिक्षक शिखा छिब्बर, नीतेश व्यास राज्य समन्वयक, आवाज के साथी देवेंद्र, शिवम, कप्तान एवं रक्षित निरीक्षक पूर्णिमा मिश्रा, विभिन्न थानों के प्रभारी, जिले के समस्त थानों से महिला पुलिस अधिकारी, पुलिस बाल कल्याण अधिकारी, अनुसंधानकर्ता उपस्थित रहे।