स्व. श्री मति कस्तूरी बाई की स्मृति में बम्होरी में निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजित
मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बक्सवाहा स्थित श्री दिगम्बर जैन धर्मशाला बम्हौरी में परम पूज्य चतुर्थ पट्टाधीश आचार्य सुनीलसागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से एवं स्व. श्रीमति केशरवाई की पुण्य स्मृति में सद्गुरु सेवा संघ द्वारा विशाल निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन दिनांक 3 नवम्बर 2024 को दिन में सम्पन्न हुआ। यह शिविर प्रत्येक माह की 3 तारीख को बम्होरी जैन धर्मशाला में आयोजित होता है।
इस शिविर में छतरपुर जिला, सागर जिला एवं अनेक गांव के लगभग 70 मरीज ने पंजीयन कराए। सभी मरीजों ने सदगुरु सेवा संघ से आई डॉक्टर्स की टीम से निःशुल्क परामर्श प्रदान किया। इनमें से 22 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया। इन मरीजों को ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया। यह मानव सेवा का पुनीत कार्य समाजसेवी मनीष जैन पत्रकार बक्सवाहा के द्वारा विगत 22 वर्षों से संचालित हैं। एवं बम्होरी में विगत 2 वर्षों से श्रीचन्द्र कुमार जैन सुनील जैन अशोक जैन सहित अन्य समाजसेवियों के सहयोग से बम्होरी में संचालित है। इस शिविर में अशोक जैन ने विशेष सहयोग प्रदान करते हुए मरीजों को भोजन नाश्ता आदि की व्यवस्था की।
एकलव्य विश्वविद्यालय में प्रोफेसर डॉ आशीष शास्त्री ने इस नेत्र शिविर की भूरी भूरी प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहना चाहिए। जिससे प्रत्येक व्यक्ति के अंदर परोपकार की भावना जागृत होती है। गरीबों को इस प्रकार के आयोजनों से बहुत लाभ होता है। इस शिविर में अशोक कुमार जैन, संतोष जैन सुनील जैन, डा आशीष जैन, डॉ. अंकित जैन, डा शैलेष जैन बांसवाड़ा, अभिषेक जैन, अर्पित जैन, रिया जैन आदि लोगों ने सहयोग प्रदान किया।रहें।











