गढ़ाकोटा में दीपावली मित्र मिलन समारोह का सफल आयोजन

सागर। जिला के रहली विधान सभा क्षेत्र के नगर गढ़ाकोटा में दमोह रोड स्थित श्री देव पंचमुखी हनुमान जी मंदिर श्री देव गणेशजी की बिहर परिसर में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं द्वारा दीपावली मित्र मिलन समारोह , अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया।युवाओं द्वारा आमंत्रित कार्यक्रम में युवा समाजसेवी अभिषेक भार्गव जी अपने शाखा भारत चौरसिया पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष के साथ पहुंचे आयोजक युवाओं द्वारा भरताबाटी भोज का आयोजन सभी आमंत्रित अतिथियों को स- सम्मान कराया गया,
इस अवसर अभिषेक भार्गव जी ने कहा कि हमारी सनातन हिंदू धर्म की परंपरा में विभिन्न त्योहारों का अपना एक अलग महत्व होता है दीपावली के पावन अवसर पर मित्रों के साथ मिलकर सहभोज का यह कार्यक्रम अलग ही ऊर्जा प्रदान करता है ,और इस प्रकार के आयोजन से मित्रता की भावना का विकास होता है। वास्तव में जीवन में मित्रों का होना सौभाग्य की बात होती है ,और मित्रता निभाना परम सौभाग्य की बात है।
भरता बाटी सरल सहज एवं कम संसाधनों मैं रुचि कर तैयार हो जाता है कहीं भी आसपास ईंधन प्राप्त हो जाता है, लगभग एक ही बर्तन में भारता एवं बाटी तैयार हो जाती है जिसका अलग ही स्वाद रहता है इस आयोजन में गढ़ाकोटा नगर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से सैकड़ो में युवाओ गणमान्य नागरिक सहभागी रहे । नगर पालिका परिषद,पार्षद देवेंद्र यादव, अजय नेमा, इंद्रजीत सिंह चौहान, नीलेश दुबे पत्रकारएवं सामाजिक कार्यकर्ताओं में डॉक्टर दशरथ पटेल,पत्रकार पुरुषोत्तम लाल पटेल, शंभू चौरसिया,निलेश चौरसिया, श्रीराम साहू ,यूनुस खान उमेश तिवारी, संतोष रजक ,संदीप दुबे, शिवलाल आठ्या पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे।
आयोजन समिति की ओर से अंकित चौरसिया, गोविंद कुशवाहा, अमित कुशवाहा, अभी जैन ,अरबाज खान, गर्वित ठाकुर, भूपेंद्र कुशवाहा, बैजनाथ पटेल, जगदीश पटेल ,मोतीलाल पटेल, देवीलाल कुशवाहा ,रामप्रसाद कुशवाहा, डिलन कुशवाहा, कालू कुशवाहा, अभय चौरसिया, हर्ष साहू, सुनील कुर्मी, शुभम दुबे, गणेश कुर्मी, मूलचंद कुशवाहा, रत्नेश कुशवाहा सहित सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी पत्रकार बंधुओ की ओर से युवाओं के इस कार्यक्रम की प्रशंसा कीगई एवं आभार प्रदर्शित किया