पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को 3 किलो 200 ग्राम गांजा के साथ किया गिरफ्तार

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के थाना बमीठा पुलिस द्वारा दिनाँक 8-11-24 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि दो नव युवक दोनों नीले रंग की जैसे जीन्स पेन्ट पहने हुए हैं जो ग्राम घूरा एन एच 39 यात्री प्रतीक्षालय के पास बमीठा छतरपुर रोड पर खड़े हैं जो अपने साथ में एक सफेद रंग की प्लास्टिक की बोरी लिए है उसमें गांजा है जो। बेचने की फिराक में है पुलिस बल रवाना हो कर मुखबिर के बताये हुए स्थान पर पहुचकर हुलिया अनुसार दो।
नव युवक बोरी लिए खड़े दिखे दोनों पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगें पुलिस बल एवं गवाहनों की मदद से घेर कर पकड़ा उनका नाम पता पूछा गया दोनों में से एक ने अपना नाम बबलू कुशवाहा पिता रामधीन कुशवाहा उम्र 23 साल निवासी नयागांव थाना खजुराहो जिला छतरपुर एव दूसरे ने अपना नाम अखिलेश उर्फ धनीराम पटेल पिता मुन्नीलाल पटेल उम्र 25 साल निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर का होना बताया एव अबैध मादक पदार्थ गांजा वजन प्लास्टिक की बोरी में रखा गांजा वज़न 3 किलो 200 ग्राम होंना पाया गया जिसकी कुल कीमत 48000 रुपये का मिलने पर जप्त किया गया है एव दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त आरोपियों के विरुद्ध थाना में अपराध क्र 573/24 धारा 8/20एन डी पी सी एक्ट कायम कर विवेचना की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक श्री अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह के निर्देशन में एस डी ओ पी डॉ सलिल शर्मा के मार्गदर्शन में उपनिरीक्षक एम एल मरावी इंचार्ज थाना प्रभारी बमीठा द्वारा अपनी टीम के साथ दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उक्त कार्यवाही में उ निरी हरदेवसिंह, स उ नि राम रूप पाठक,प्र आर राजेश पाठक, प्र आर रामकृपाल शर्मा, आर निकेश, उदयवीर सिंह, भानू पटेल, बेटा लाल, मुलायम सिंह, रेशू सेठिया ज्योति सिंह, चालक नसीम खान सै ब्रज बिहारी, काशी पटैरिया की अहम भूमिका रही।
(अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)