महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल का खजुराहो एयरपोर्ट पर हुआ आत्मीय स्वागत
जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया

खजुराहो। प्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल गुरुवार 5 दिसम्बर 2024 को छतरपुर जिले के प्रवास पर है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री पटेल हेलीकॉप्टर से खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचे। राज्यपाल श्री पटेल के साथ सांसद खजुराहो विष्णुदत्त शर्मा भी पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर आत्मीय स्वागत किया।
इस दौरान विधायक राजनगर अरविंद पटेरिया, जिला पंचायत अध्यक्ष विद्या अग्निहोत्री, नगरपालिका अध्यक्ष ज्योति चौरसिया, नगरपरिषद खजुराहो अध्यक्ष पप्पू अवस्थी, चंद्रभान सिंह गौतम उपस्थित रहे।
प्रशासनिक अधिकारियों में कमिश्नर डॉ. वीरेंद्र सिंह रावत, आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी ललित शाक्यवार, एसपी अगम जैन, जिला पंचायत सीईओ तपस्या परिहार, एडीएम मिलिंद नागदेवे, एसडीएम बलवीर रमन, कुलगुरु शोभा तिवारी, डिप्टी कलेक्टर राकेश शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। राज्यपाल श्री पटेल एयरपोर्ट से सर्किट हाउस खजुराहो पहुंचे।