अपराधियों पर सख्त छतरपुर SP: निवारी फायरिंग और मारपीट मामले में दारू कंपनी के 4 युवक भी पहुंचे जेल

छतरपुर। जिले के गढ़ीमलहरा थाना अंतर्गत निवारी फायरिंग और मारपीट मामले में दारू कंपनी के 4 युवक भी पहुंचे जेल। एसपी अगम जैन के आदेश पर दोनों पक्षों में हुआ था मुकदमा दर्ज गोली चलाने वाले पक्ष के 6 लोग हुए थे गिरफ्तार और शराब कंपनी के लिए काम करने वाले चार लोग भी पहुंचे जेल, गड़ीमलहरा पुलिस ने दोनों पक्षों पर की थी FIR दर्ज।
विवरण–
इस्तगासा क्र. 107/24, 108/24, 109/24, 110/24 धारा 107,126,135 बी.एन.एस.एस. आरोपीगण 1 विजय सिंह यादव पिता लल्लू यादव उम्र 30 साल निवासी छिदारा थाना खरगापुर जिला टीकमगढ़ (म.प्र.), 2. रज्जन सिंह सिसोदिया पिता प्रमोद सिंह सिसोदिया उम्र 24 साल निवासी ददगाँय थाना खरगापुर जिला टीकमगढ़ (म.प्र.), 3. शिवम पाल पिता हरप्रसाद पाल उम्र 21 साल निवासी पलेरा थाना पलेरा जिला टीकमगढ़ (म.प्र.), 4. अरविन्द्र राय पिता परसुराम राय उम्र 30 साल निवासी ग्राम अचट्ट थाना नौगाँव जिला छतरपुर (म.प्र.)











