बम्होरी में आयोजित निः शुल्क नेत्र शिविर में 40 मरीजों को मिली रोशनी

छतरपुर। जिले के बक्सवाहा में प्रति माह की 3 तारीख को बम्होरी में आयोजित निः शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर में 128 मरीजों की जांच हुई जिसमें से 40 निर्धन ग्रामीणों का सफल मोतियाबिंद ऑपरेशन हुआ।
शिविर के संयोजक मनीष जैन ने बताया कि बम्होरी में प्रति माह की 3 तारीख को नेत्र शिविर आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों ग्रामीण लाभान्वित हुए हैं। इस शिविर में दिसंबर माह में आयोजित निः शुल्क नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन शिविर में जांच के उपरांत 40 रोगियों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। जिन्हें ऑपरेशन के लिए सदगुरु सेवा ट्रस्ट हॉस्पिटल चित्रकूट भेजा गया। जहां सभी मरीजों के सफल मोतियाबिंद के ऑपरेशन हुए। बम्होरी क्षेत्र में सिंचाई रोजगार की पर्याप्त सुविधाएं न होने से लोग गरीबी में अपना जीवन यापन करते हैं। उनके लिए प्रतिमाह 3 तारीख को आयोजित शिविर में नेत्र संबंधी रोगियों का निः शुल्क उपचार होने से ग़रीबों को बहुत बड़ी राहत मिल जाती है। इस प्रकार आयोजित निः शुल्क शिविर के माध्यम से हजारों नेत्र रोगियों को अपनी नेत्र संबंधी समस्या का निराकरण करने मदद मिली है। शिविर में चंद्र कुमार जैन सुबोध जैन सुनील जैन नेता आदि का सहयोग सराहनीय रहा।