मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
1-40 बजे तक नही पहुची नोडल अधिकारी झमटुली मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर में

छतरपुर। जिले के बमीठा अंतर्गत मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर अधिकारियों की उदासीनता के कारण पूर्णता सफल नही हो रहे मुख्यमंत्री जनकल्याण शिविर झमटुली में श्रीमती रजनी शुक्ला महिला बाल विकास अधिकारी नोडल अधिकारी थी जो 1-40 बजे तक शिविर में नहीं पहुँची इन्ही की आईडी से आवेदन लिए जाने थे आवेदन पत्र लिए घूमते रहे शिविर लोग।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)