नशा मुक्त महोबा -मांसाहार मुक्त महोबा- खुशहाल महोबा चरित्रवान चेतनावान समाज के निर्माण दिव्य महाआरती संपन्न

उत्तरप्रदेश। नशा मुक्त महोबा -मांसाहार मुक्त महोबा -खुशहाल महोबा चरित्रवान चेतनावान समाज के निर्माण व सत्य धर्म की स्थापना हेतु भगवती मानव कल्याण संगठन एवं पंचज्योति शक्ति तीर्थ सिद्धाश्रम धाम के संयुक्त तत्वावधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह भी महीने के तीसरे रविवार को अम्बे पैलेस परमानन्द चौक में माता भगवती जगदम्बा की महाआरती दिव्यता पूर्वक संपन्न की गई।
महाआरती शुभारंभ में गुरुवर श्री व मांँ के ओजस्वी जैकारे क्रमशः कु. गोमती प्रजापति व कु. अंजली रैकवार द्वारा लगवाये गयेे। तत्पश्चात माता भगवती आदिशक्ति जगदम्बा एवं परमपूज्य परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज की दिव्य आरती शंखध्वनि करते हुए संपन्न की।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी माँ भक्तों को टीम प्रमुख श्री सुरेन्द्र सिंह ने गुरुवर श्री के द्वारा प्रदत्त साधना क्रियाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की।भगवती मानव कल्याण संगठन महिला संगठन की सक्रिय कार्यकर्ता कु .संध्या कुशवाहा ने बहनों का आवाहन करते हुए नारी शक्ति को जाग्रत करने के लिए प्रेरित किया कहा यह परिवर्तन का काल है हमें अपने आप को परिवर्तित करना है और समाज में भी परिवर्तन करना है।
तहसील अध्यक्ष पप्पू सिंह चौहान जी ने कहा कि गुरुवर श्री ने अपने शिष्यो को नवीन चेतना के साथ समाज में परिवर्तन के लिए आशीर्वाद प्रदान किया है अतः हम सभी को तन मन धन से संगठन के कार्यों में समर्पित होना है।भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश संगठन मंत्री श्री राम सिंह गौर ने कहा हमारे मार्गदर्शक युग परिवर्तक युगचेतना पुरुष सिद्धाश्रम सिरमौर सद्गुरुदेव श्री शक्तिपुत्र जी महाराज हैं। जिनका रोम रोम समाज कल्याण के लिए समर्पित है। आज समाज में अनीति अन्याय अधर्म का बोलबाला है नशा के कारण समाज का पतन हो रहा है छोटी छोटी बच्चियों के साथ बलात्कार हो रहे हैं।अतः हमें इन बुराइयों के विरुद्ध आवाज बुलंद करनी है । सद्गुरुदेव भगवान् श्री शक्तिपुत्र जी महाराज द्वारा जो तीन धाराएं प्रदान की है हमें तीनों धाराओं पर निष्ठा विश्वास से चलना है और सजग प्रहरी की तरह सदैव सजग रहना है।
युवा हिन्दू महासभा के जिलाध्यक्ष श्री देवी शंकर तिवारी जी ने आगामी 10 नवम्बर को निकलने वाली हिंदू जागरण यात्रा के लिए सभी माँ भक्तों को आमंत्रित किया। भगवती मानव कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष श्री अनुपम त्रिपाठी ने उपस्थित सभी माँ भक्तों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन तहसील सचिव श्री मातादीन सेन जी द्वारा सुव्यवस्थित ढंग से किया गया।
इस अवसर अखिलेश,सुनील, पूरन, भानु प्रताप, राकेश, राजबहादुर, सोनू, गोविन्द , रविन्द्र, चन्द्रभान, शिवनाथ,कपूर, कुसुम, लक्ष्मी, मुन्ना सिंह, बलराम,श्यामलाल, पार्वती, गीता, माया ,लखन जागेश्वर, पप्पू, अरविन्द आदि सैकड़ों माँ भक्तों ने साधना का लाभ प्राप्त करते हुए शक्ति जल प्रसाद प्राप्त किया।
(महोबा ब्यूरो चीफ अखिलेश कुमार शिवहरे)