मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
सुनार नदी पर 40 लाख रुपए की राशि से बनने वाले चेक डैम का गोपाल भार्गव नें किया भूमिपूजन

सागर। विधानसभा रहली गढ़ाकोटा नगर के समीप ग्राम खेजरा में सुनार नदी पर 40 लाख रुपए की राशि से बनने वाले चेक डैम का भूमिपूजन मुख्य अतिथि भैया पं श्री गोपाल भार्गव जी के साथ उपस्थिति में समारोह के रूप में मना कर किया गया। कार्यक्रम में रहली विधानसभा क्षेत्र के गण मान्य नागरिक जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासीयों मैं अपनी गर्म में उपस्थिति प्रदान की।
(गढ़ाकोटा रिपोर्टर-पुरुषोत्तम लाल पटेल)