पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला स्तरीय युवा महोत्सव 2025 की व्यवस्थाओं हेतु आयोजित बैठक

छतरपुर। आज पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में पुलिस अधीक्षक अगम जैन की अध्यक्षता में प्रातः 11.00 बजे से जिला स्तरीय युवा उत्सव की व्यवस्थाओं को लेकर बैठक आयोजित की गई। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देश दिये कि इस बार युवा उत्सव को और अधिक भव्यता के साथ आयोजित किया जाए। प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र-छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित कराई जाए। उल्लेखनीय है कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा 28वां युवा उत्सव छतरपुर जिले में 22 दिसम्बर 2024 को आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए सभी छात्र-छात्राओं के पंजीयन हेतु आवेदन प्राप्त करना प्रारंभ कर दिये गये है।
प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जायेंगे। जिसमें विज्ञान मेला (एकल) प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 3000 रूपये द्वितीय स्थान प्राप्त को 2000 रूपये एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 1500 रूपये सामूहिक लोकनृत्य में विजयी प्रथम ग्रुप को 7000 रूपये द्वितीय को 5000 रूपये एवं तृतीय को 3000 रूपये भाषण प्रतियोगिता में प्रथम 5000 रूपये, द्वितीय 2500 रूपये एवं तृतीय 1500 रूपयें, मोबाईल फोटोग्राफी, पेटिंग एवं कविता लेखन में प्रथम 2500 रूपये, द्वितीय 1500 रूपयें एवं तृतीय 1000 रूपये की राशि प्रदान की जावेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। प्रतिभागी छतरपुर जिले का निवासी होना चाहिए। प्रतिभागी की आयु 30 सितम्बर 2024 को 15 से कम एवं 29 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
इस अवसर पर बैठक में राजेन्द्र कुमार कोष्टा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला छतरपुर, अरविन्द्र सिंह यादव उप निदेशक नेहरू युवा केन्द्र छतरपुर, हिमांशी बजाज जिला जनसंपर्क अधिकारी, विजय सिंह कुलसचिव कृष्णा विश्वविद्यालय छतरपुर, अरूण कुमार चौरसिया कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना महाराजा छत्रसाल बु० वि० छतरपुर, राकेश कुमार चढार सहायक कुलसचिव महाराजा छत्रसाल बु०वि० छतरपुर, डॉ० एस०प्रजापति जिला स्वास्थ्य अधिकारी, राहुल पाठक प्राचार्य आई०टी०आई० छतरपुर, डॉ० एस० के० छारी महाराजा छत्रसाल बुन्देलखंड विश्विद्यालय प्रोफेसर बी०के० प्रजापति प्राचार्य शा० कन्या महाविद्यालय (नोडल) छतरपुर, प्रमोद कुमार दुबे पी०टी०आई० महर्षि विद्या मंदिर छतरपुर, उपस्थित रहें।
राजेंद्र कुमार कोष्टा जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी जिला छतरपुर ने बताया कि दिनांक 22 दिसम्बर 2024 को शा० उत्कृष्ट उ०मा०वि० क्रमांक-01 खेल मैदान छतरपुर में प्रातः 09.30 बजे से जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी जिनमें विज्ञान मेला (एकल), सामूहिक लोक नृत्य मोबाईल फोटो ग्राफी, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता एवं पेटिंग आदि विधाओं में इच्छुक प्रतिभागी भाग ले सकते हैं, इसके अतिरिक्त आवेदन फॉर्म राष्ट्रीय सेवा योजना शा० महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय छतरपुर एवं खेल और युवा कल्याण विभाग जिला छतरपुर में दिनांक 20 दिसम्बर 2024 तक अनिवार्य रूप से जमा करें, जिला स्तरीय युवा उत्सव में सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार का यात्रा व्यय का भुगतान देय नही होगा ।