बक्सवाहा में हुआ निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन, 540 नेत्र रोगियों का हुआ परीक्षण

बक्सवाहा। तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम सोनागिर के तत्वाधान में स्व श्री पलटूराम केशर देवी जैन की स्मृति में समाजसेवी मनीष जैन के द्वारा बक्सवाहा में विशाल निः शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 220 नेत्र रोगियों की जांच की गई एवं 9 गरीबों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। सभी मरीज नेत्र लेंस प्रत्यारोपण आपरेशन के लिए सोनागिर रवाना हुए।
विगत 2002 से विभिन्न समाजसेवी कार्यों में तत्पर मनीष जैन ने बताया कि 20 दिसम्बर दिन शुक्रवार को बक्सवाहा में निः शुल्क नेत्र शिविर आयोजित किया गया। जिसमें 220 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिसमें से 9 ग्रामीणों में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कु बादशाह सिंह अध्यक्षता संदीप खरे मंडल अध्यक्ष भाजपा, विशिष्ट अतिथि भरत पांडे तहसीलदार, सुश्री नेहा शर्मा मुख्य नगर पालिका अधिकारी, सत्यम चौरसिया विकासखंड शिक्षा अधिकारी, वीरेन्द्र सिंघई पार्षद प्रतिनिधि सचिन सोनी पार्षद प्रतिनिधि रामकिशोर अहिरवार पार्षद हरिराम पटेल पार्षद अरविंद तिवारी पार्षद श्री मति मिली अभय फट्टा, प्रमोद जैन जिला उपाध्यक्ष वैश्य महा सम्मेलन डॉ राजू अहिरवार सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि ने अपने उद्वोधन में कहा वर्तमान परिवेश में आज व्यक्ति इतना व्यस्त है कि उसे स्वयं के कार्यों से फुर्सत नहीं है। ऐसे समाजसेवा का ऐसा कार्य जिसमें हजारों लोगों को नेत्र ज्योति प्रदान करना का कार्य सराहनीय एवं अनुकरणीय है। मैं संयोजक मनीष जैन और उनकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद देता हूं।
तहसीलदार भरत पांडे ने कहा कि मनीष जैन सदैव सामाजिक कार्यों और गरीबों की सेवा में अग्रणी रहते हैं। सीएमओ नेहा शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए जिससे गरीबों को बहुत लाभ होता है। कार्यक्रम में सत्यम चौरसिया बीईओ लखन बिल्थरे अखिलेश अनोखा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में तपस्वी सम्राट सन्मति आरोग्य धाम सेसुश्री प्रीति नेत्र सहायक विमल जैन नेत्र सहायक का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में आशीष शाह दीपचंद कसेरा सोनू खटीक राहुल जैन आदि ने सराहनीय सहयोग प्रदान किया।