पुलिस ने चोरी हुवे चार पहिया वाहन तूफान बरामद कर आरोपी चोर को किया गिरफ्तार
आरोपी रत्नेश उर्फ बटलर यादव के विरुद्ध जिला दमोह, जिला छतरपुर में हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार एवं वन संपत्ति जैसे करीब एक दर्जन अपराध पूर्व से दर्ज

छतरपुर। दिनांक 20 दिसंबर को फरियादी प्रहलाद कटारे निवासी बम्होरी की फोर्स कंपनी की तूफान चार पहिया वाहन गांव से चोरी संबंधी रिपोर्ट पर थाना बक्सवाहा में चोरी का अपराध पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर बारीकी से साक्ष्य एकत्र किए, एवं क्षेत्र में आवागमन करने वाले संदिग्धों की जानकारी एकत्र की। खुफिया तंत्र सक्रिय किया गया। एकत्रित जानकारी के अनुसार चार पहिया वाहन तूफ़ान की चोरी के संदेही जो जिला दमोह के बिजोरी गांव का है, से पूछताछ की गई। संदेही ने चोरी करना स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने आरोपी रत्नेश उर्फ बटलर यादव के पास से थाना तेजगढ़ जिला दमोह क्षेत्र अंतर्गत जंगल से चोरी किए गए चार पहिया वाहन फोर्स कंपनी की तूफान कीमत करीब 7 लाख बरामद किया। चोरी करने वाले आरोपी रत्नेश उर्फ बटलर यादव पिता कमल यादव निवासी ग्राम बिजौरी थाना दमोह देहात जिला दमोह को अभिरक्षा में लेकर थाना बक्सवाहा लाया गया।
आरोपी रत्नेश उर्फ बटलर यादव के विरुद्ध जिला दमोह, जिला छतरपुर में हत्या का प्रयास, अवैध हथियार, चोरी, अपहरण, अवैध हथियार, एवं वन संपत्ति जैसे करीब एक दर्जन अपराध पूर्व से दर्ज हैं। चोरी की घटना में अन्य आरोपियों की संलिप्तता सामने आई, जिनकी तलाश की जा रही है। अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है, विवेचना कार्यवाही जारी है।
उक्त कार्यवाही में एसडीओपी बड़ा मलहरा श्री रोहित अलावा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बक्सवाहा निरीक्षक कृपाल मार्को, चौकी प्रभारी बम्होरी श्याम बेन, प्रधान आरक्षक हरिराम, आरक्षक आशीष यादव, उमेश यादव, दिग्विजय एवं पुलिस टीम की भूमिका रही।