मध्यप्रदेशछतरपुरबमीठासागर संभाग
नये साल पर खाटू श्याम के भक्तों ने सुंदर भजन कीर्तन की प्रस्तुतियां दी

मध्यप्रदेश। छतरपुर जिले के बमीठा में हारे का सहारा बाबा खाटूश्याम हमारा श्याम जी भक्तो के द्वारा नई साल की पूर्व संध्या पर भजन कीर्तन की शानदार रंगारंग कार्यक्रम हुआ।
31 दिसंबर को रात्रि 8 बजे से खाटूश्यामजी के भक्तों द्वारा भजन कीर्तन का शानदार प्रोग्राम बमीठा बस स्टैंड में आयोजित किया गया है। जिसमे मदन साहू श्रींनगर, राहुल जोशी पन्ना, कैलाश कुशवाहा श्रींनगर, आरती तिवारी छतरपुर द्वारा भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुतियां दी दर्शकों का सभी कलाकारों ने मनमोह लिया। भजन संध्या पर क्षेत्र से भारी संख्या में महिलाएं एव पुरुषों की भीड़ उमड़ी रात्रि 2 बजे तक श्रोत्रा गणों ने आनंद उठाया।
(रिपोर्टर- अशोक नामदेव बमीठा खजुराहो)