छतरपुरमध्यप्रदेशसागर संभाग
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से 2.4 लाख रुपए की सहायता राशि स्वीकृत

छतरपुर ज.सं। म.प्र.शासन सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा छतरपुर जिले के गंभीर बीमारी से पीड़ित 6 लोगों को बेहतर उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से हितग्राहियों को 2.4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। हितग्राही रामपाल सिंह बुंदेला निवासी विक्रमपुर को 25 हजार, नरेंद्र कुमार व्यास निवासी वार्ड नं.22 राजनंदिनी पुरम कॉलोनी को 25 हजार, सियाराम यादव ग्राम छिवलहापुरवा पोस्ट छठी बम्होरी को 25 हजार, श्रीपत पटेल निवासी ग्राम पुछी को 45 हजार, कामनी संसिया निवासी वार्ड नं.5 बिजावर को 75 हजार, प्रज्ञा देवी निगम ग्राम निधौली पोस्ट पहरा जिला छतरपुर को 45 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी गई है।