मध्यप्रदेशकटनीजबलपुर संभाग

छात्रों को बधाई संदेश देते हुए अनुत्तीर्ण छात्रों का मनोबल बढाया विधायक संजय पाठक ने

कटनी। विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने हमेशा छात्रों का मनोबल बढाया उनकी शिक्षा मे कही कोई रुकावट न आए यह भी देखा हमेशा सहयोग की भावना से छात्रों की हर स्तर पर मदद भी की।

आज बोर्ड परीक्षा 10 के परिक्षा परिणाम खुलने के बाद विजयराघवगढ़ के लोकप्रिय विधायक संजय सत्येंद्र पाठक ने उत्तरीण छात्रों को बधाई देते हुए कहा की छात्र देश का भविष्य है आने वाली पीढ़ी इन्ही पर निर्भर होगी आज के टेक्नोलॉजी की दुनिया मे हर व्यक्ति का शिक्षित होना अनिवार्य है। संजय सत्येंद्र पाठक ने छात्रों को संदेश देते हुए कहा की आप लोगों ने अपनी महन्त माता पिता के परिश्रम शिक्षको की महनत का जो प्रतिफल दिया उसके लिए तुम सब बधाई के पात्र हो। किन्तु अपनी कामयाबी के लिए अनुत्तीर्ण छात्रों को निचा न दिखाए।

श्री पाठक ने कहा की जो बच्चे किसी कारण बस अनुत्तीर्ण हुए वह टुटे नही हतास न हो जीवन मे बहुत संघर्ष करना पडता है संघर्ष के बाद की कामयाबी और खुशीयो भरी होती है जिवन मे हार जीत आती रहती है आप लोग फिर संघर्ष करना और अपने माता पिता का नाम रोशन करना। जरूरी नही की कामयाबी एक बार मे मिले हमे तब तक संघर्ष करना चाहिए जब तक हमे कामयाबी न मिल जाए आप लोगों ने अपनी तरफ से महनत की प्रयास किया यही बहुत है इस परिणाम से सबक लो और दुवारा एसी चुक न हो इस लिए मन लगाकर संघर्ष के साथ पढाई करो कभी कोई बाधा आए तो अपने इस भाई को बताना मै आप लोगों का विधायक नही भाई हू। कामयाबी तक पहुंचाना भाई का कर्तव्य है। माता पिता की भावनाओं का ध्यान रखो और जीवन के हर पडाव मे तरक्की करो यही शुभकामनाएं है।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Back to top button