कटनीजबलपुर संभागमध्यप्रदेश

अदाणी फाउंडेशन ने दिया 120 बच्चों को जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष कोचिंग

कोचिंग में अध्ययनरत छात्रों का हुआ समागम

कटनी। कैमोर अडानी फाउंडेशन एसीसी सीमेंट के तत्वावधान मे शिक्षित और आत्मनिर्भर समाज का निर्माण शिक्षा से ही संभव है, क्योंकि शिक्षा ही मनुष्य को ज्ञान, कौशल और अनुभव प्रदान करती है।

इन उद्देश्यों के साथ छात्रों का मनोबल बढाया गया । स्थानीय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों की बुनियादी शिक्षा सुदृढ़ हो, इस दिशा में अदाणी सीमेंट बिजनेस के चीफ मैनुफैक्चरिंग ऑफिसर (ईस्ट व सेंट्रल) वैभव दीक्षित के मार्गदर्शन में अदाणी फाउंडेशन के द्वारा कैमोर एवं अमेहटा क्षेत्र के लगभग 120 बच्चों को विगत 03 माह से 04 शासकीय स्कूलों के परिसर में 2 घंटे की रोजाना कोचिंग देकर 18 जनवरी 2025 को होने वाले जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु तैयार कराने का बहुत सराहनीय कदम उठाया गया है।

विगत 3 माह से ये कोचिंग सेंटर ग्राम सलैया कोहारी, नन्हवाराकलां, अमेहटा व बमनगवां में संचालित किए गए जिनमें आसपास के 13 गाँवों के बच्चे सहभागी हुए। सरकारी स्कूलों में अनेक ऐसे परिवारों के बच्चे पढ़ते है जो अपने बच्चों को अलग से कोचिंग और बेहतर माहौल दे पाने में अक्षम होते है, ऐसे जरूरतमंद बच्चों को जवाहर नवोदय विद्यालय जैसी आवासीय निःशुल्क पढ़ाई से जोड़ने हेतु यह कोचिंग आयोजित किया गया; साथ ही बच्चों का समागम और फाइनल रिवीजन सत्र अदाणी स्किल डेवलपमेंट कैमोर के ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अदाणी सीमेंट बिजनेस एसीसी कैमोर सीमेंट वर्क्स के चीफ़ प्लांट मैनेजर अतुल दत्ता, क्लस्टर एच.आर. हेड दिनेश पाठक, सीनियर मैनेजर एचआर अमिताभ राजन और एडमिन इनचार्ज विंस्टन ने अपने हाथों से प्रत्येक बच्चों को बैग दिये एवं इस कोचिंग से जुड़े 5 शिक्षकों सुमित तिवारी, सुमित कटारिया, सुश्री साक्षी सिंह, सुश्री प्रियंका उपाध्याय, सुश्री स्नेहा को उनकी सेवाओं के लिए प्रोत्साहन स्वरूप मोमेंटो भेंट किया।

अतिथियों द्वारा सभी बच्चों और उनके शिक्षकों को प्रोत्साहित करते हुए आशीर्वाद दिया गया। कोचिंग का अनुभव साझा करते हुए बच्चों में से अंशिका दाहिया और आदित्य कोरी ने अदाणी फाउंडेशन द्वारा दिए गए इस कोचिंग हेतु अपने शब्दों में आभार व्यक्त किया तथा कविता भी सुनायी।कोचिंग में पढ़ा रहे शिक्षकों में से नन्हवारांकला के सेवानिवृत्त शिक्षक सुमित तिवारी ने अपने अनुभव को साझा किया व अदाणी सीमेंट बिजनेस के अधिकारियों का और अदाणी फाउंडेशन को उनकी इस मदद हेतु धन्यवाद दिया। सुमित तिवारी के अथक प्रयासों से विगत वर्ष भी अदाणी फाउंडेशन की कोचिंग से दो बच्चियों को नवोदय प्रवेश परीक्षा में सफलता मिली थी।

इनमें से एक बच्ची के पिता नन्हवारांकला गाँव से देवी सिंह बागरी कार्यक्रम में उपस्थित थे और उन्होंने अपनी बेटी की सफलता की कहानी को साझा किया।जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा के प्रिंसिपल और संचालक भी इन बच्चों के प्रोत्साहन हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, सभी बच्चों को परीक्षा में सफल होने के कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए; साथ ही इस आयोजन के लिए अदाणी फाउंडेशन का धन्यवाद दिया और बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि जवाहर नवोदय विद्यालय बड़वारा आपके स्वागत करने को आतुर है।

यह संपूर्ण कार्यक्रम अदाणी फाउंडेशन कैमोर एवं अमेहटा की हेड श्रीमती ऐनट बिश्वास के नेतृत्व में फाउंडेशन टीम से पंकज द्विवेदी और अमित सोनी द्वारा संचालित किया गया। नवोदय कोचिंग के इस अंतिम दिन कोचिंग से जुड़े शिक्षकों ने सामुहिक रूप से बच्चों को परीक्षा संबंधी जरूरी जानकारी दी। अदाणी फाउंडेशन के विशाल पटेल, वॉलेंटियर्स जीतू सिंह, अयोध्या तिवारी, पारस पटेल, नरेंद्र चौरसिया और सुनील बर्मन की मदद से कार्यक्रम सफतलापूर्वक बच्चों को खाना खिलाने के बाद समापन हुआ।

(शेरा मिश्रा पत्रकार विजयराघवगढ़ कटनी)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button