मध्यप्रदेशधर्म संस्कृति

धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगिराज श्री शक्ति पुत्र जी महाराज का अपनी जन्मस्थलीय आगवन 21 नवंबर 2023 को

मध्यप्रदेश। धर्मसम्राट युगचेतना पुरुष परमहंस योगिराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज का अपनी जन्मस्थलीय फतेहपुर उत्तरप्रदेश के ग्राम भदबा में 21 नवंबर को पधारेगे। श्री शक्तिपुत्र जी महाराज पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम पोस्ट व्योहारी जिला शहडोल मध्यप्रदेश से 20 नवंबर को प्रस्थान कर बाणसागर, गोविंदगढ़, बेला, सतना होते हुए चित्रकूट पहुचेगे जहां गुरुदेव भगवान रात्रि विश्राम चित्रकूट में करेंगे।

उसके बाद श्री शक्तिपुत्र जी महाराज दिनांक 21 नवंबर को सुबह चित्रकूट से शिवरामपुर, बदौसा, अतर्रा, बिसन्डा, बबेरू, गाजीपुर, फतेहपुर होते हुए अपनी जन्म स्थलीय ग्राम भदबा पहुँचेगे व ग्राम भदबा में 22 एवं 23 नवंबर 2023 को जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों को गुरुवर अपना आशीर्वाद प्रदान करेंगे। तत्पश्चात दिनांक श्री शक्तिपुत्र जी महाराज दिनांक 24 नवंबर को अपनी जन्मस्थली भदबा से फतेहपुर, खागा, प्रयागराज, चाकघाट,रीवा गोविंदगढ़,बाणसागर होते हुए पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम धाम पहुँचेगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button