सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन के तहत लोगों कों किया जागरूक
पुलिस द्वारा वित्तीय धोखाधड़ी, डिजिटल अरेस्ट जैसे साइबर अपराधों से बचाव हेतु बुजुर्ग व्यक्ति, महिलाओं, आम जनमानस एवं छात्र-छात्राओं को किया जा रहा जागरूक

छतरपुर। पुलिस महानिदेशक पुलिस मुख्यालय भोपाल के 11 दिवसीय सायबर सुरक्षा अभियान “सेफ क्लिक” सुरक्षित क्लिक-सुरक्षित जीवन के तहत छतरपुर पुलिस द्वारा समाज में सायबर अपराधों एवं हिंसा की रोकथाम और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सायबर सुरक्षा जन जागरुकता अभियान ”सेफ क्लिक” चलाया जा रहा है। जिले में सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र में जन संवाद एवं विद्यालयों, हॉस्टलों, सार्वजनिक स्थलों में भ्रमण कर साइबर जागरूक किया जा रहा है। पंपलेट वितरित किए जा रहे हैं।
1- किसी अनजान ई-मेल/लिंक खोलने से पहले प्रमाणिकता जाँच कर लें।
2- फोन कॉल के जरिए आपके नाम से नकली पार्सल में अवैध सामान जैसे ड्रग्स आदि होने एवं अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने के नाम पर डराकर आपको डिजीटल अरेस्ट कर पैसे ऐंठे जा सकते हैं। डिजिटल अरेस्ट जैसा कोई प्रावधान नहीं है। पुलिस या जाँच एजेंसियों के नाम पर कॉल/वीडियो कॉल करने वाले जालसाज पर विश्वास न करें।
3- किसी भी प्रकार के लॉटरी, ईनाम, केशबैक, केबीसी लकी ड्रॉ, लोन, बीमा आदि के लुभावने ऑफर्स से सावधान रहें।
4- ऑनलाइन शॉपिंग के लिए विश्वस्नीय एवं प्रमाणित ई-कॉमर्स वेबसाइट्स/एप्स का ही प्रयोग करें।
5- सिम खरीदने के लिए संबंधित कंपनी के आधिकारिक स्टोर पर ही जाएं, संचालक / दुकानदार को एक से ज्यादा बार फिंगर प्रिंट व ओटीपी न दें।
6- सेवानिवृत्त कर्मचारी की पेंशन के संबंध में यदि कोई ट्रेजरी/पेंशन अधिकारी बनकर कॉल करता है तो पहले संबंधित विभाग से कन्फर्म कर लें।
7- यदि आपको कोई यूपीआई पेमेंट करता है और वह कहता है कि आप पेमेंट स्वीकार करें तथा यूपीआई पिन एंटर करें तो ऐसा न करें। हमेशा ध्यान रखें पेमेंट करने के लिए यूपीआई पिन डालना होता है, पेमेंट प्राप्त करने के लिए नहीं।
8- सोशल मीडिया जैसे वॉट्सएप, टेलीग्राम, मेसेंजर आदि पर किसी के भी द्वारा भेजे गए APK फाइल्स को डाउनलोड व इंस्टॉल न करें। एप इंस्टॉल करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एपल स्टोर जैसे अधिकारिक एप स्टोर का ही उपयोग करें। वॉट्सएप/टेलीग्राम आदि पर मीडिया ऑटो डाउनलोड सेटिंग ऑफ रखें।
9- सोशल मीडिया पर किसी मित्र द्वारा मजबूरी में पैसों की मांग करने पर तुरंत पैसे जमा न करें, पहले किसी विश्वसनीय माध्यम से पुष्टि कर लें।
10- फोन पर किसी के कहने पर कोई एप्लीकेशन जैसे एनीडेस्क, टीम व्यूअर, क्विक सपोर्ट आदि अपनी डिवाइस पर इंस्टॉल न करें, और न ही इनका एक्सेस कोड बताएं।
11- RBI विनियमित संस्थाओं से ही लोन लें। लोन एप उपयोग करने से पहले वेरिफाई करें।
12- अपने नाम का बैंक खाता एवं सिम किसी अन्य को उपयोग करने हेतु न दें, न ही बेचे। अन्यथा आप पर कठोर कार्यवाही हो सकती है।
13- CALL HELPLINE NO 1930 Cyber Crime Report on www.cybercrime.gov.in
एवं नजदीकी थाने में संपर्क करें।