मध्यप्रदेश
स्थानीय जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर ग्रामीण विकास के करें कार्य: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल

भोपाल। उप मुख्यमंत्री ने श्री राजेन्द्र शुक्ल ने सर्किट हाउस रीवा में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि स्थानीय जन प्रतिनिधि व शासकीय अधिकारी समन्वय बनाकर ग्रामीण विकास के कार्य करें। उन्होंने रीवा विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत पंचायत के सरपंचों से कहा कि अपनी ग्राम पंचायतों में अधिक से अधिक पात्र लोगों के नाम प्रधानमंत्री आवास की नवीन सूची में शामिल करने के प्रयास करें।
उन्होंने कहा कि जिस पंचायत में सबसे ज्यादा नाम शामिल होंगे उसे विधायक निधि से 10 लाख रूपये दिये जायेंगे। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने ग्राम पंचायतों में मनरेगा के भुगतान तथा आरईएस द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की। अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी, ग्राम पंचायतों के सरपंच सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।