साइकिल नर्मदा परिक्रमा कर लौटे श्री आनंद भट्ट का मंत्रालय संघ द्वारा किया गया सम्मान
कर्मचारियों ने परिक्रमा के संबंध में पूछे प्रश्न श्री भट्ट द्वारा दिये गये उत्तर

भोपाल। 3500 किलोमीटर लंबी मां नर्मदा परिक्रमा साइकिल के द्वारा करने वाले मंत्रालयीन साथी और मंत्रालय संघ के पूर्व पदाधिकारी श्री आनंद भट्ट का मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के तत्वावधान में आज मंत्रालय में स्वागत किया गया। तत्पश्चात् श्री आनंद भट्ट ने अपने परिक्रमा संबंधी अनुभव सुनाए।अंत में प्रश्नोत्तर का सत्र रखा गया था जिसमें परिक्रमा करने के इच्छुक अन्य कर्मचारियों ने अपनी अपनी जिज्ञासाएं रखीं और श्री भट्ट ने अपने अनुभव के आधार पर उनके उत्तर दिये।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मंत्रालयीन अधिकारियों कर्मचारियों ने भाग लिया और मंत्रालय सेवा अधिकारी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सर्व श्री राजकुमार पटेल कार्यकारी अध्यक्ष,श्री राजेश कौल,संरक्षक आशीष सोनी,सलाहकार आलोक वर्मा,सचिव,सतीश शर्मा प्रमुख महामंत्री एल एस धुर्वे, दयानंद उपाध्याय,उपाध्यक्ष, हरिशरण द्विवेदी,उपाध्यक्ष, दिलीप सोनी, साधना मिश्रा संतोष बड़ोदिया नरेश सोनी दीप्ति बच्चानी, ठाकुरदास प्रजापति, मतीन खान, विष्णु नाथानी, हरीश बाथम श्याम बिहारी दुबे, विक्रम बाथम बादामीलाल, मंगल सोनवाने उपस्थित थे।