मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग
मेले में आने वाले हितग्राहियों को आवश्यक दस्तावेज लाने की समझाइस

गढ़ाकोटा रिपोर्टर। रहस मेले में हितग्राहियों को लाभ लेने के पूर्व समग्र आईडी आधार कार्ड और फोटो एवं समस्त आवश्यक दस्तावेज लेकर मेला प्रांगण में पहुंचे उक्त बात नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा अध्यक्ष प्रतिनिधि मनोज तिवारी द्वारा प्रातः बेला से ही उपस्थित लोगों को समझे इसके तौर पर बताई जा रही है।
इस अवसर पर डॉक्टर के के खरे निज सचिव, आईजी अहिरवार जनपद पंचायत रहली सीईओ, नगर पालिका परिषद गढ़ाकोटा के अधिकारी कर्मचारी स्वच्छता अभियान नोडल अधिकारी मोहसिन खान 10:30 बजे उपस्थित देखे गए मेले में हितग्राहियों का रजिस्ट्रेशन प्रारंभ हो गया है समस्त हितग्राहियों से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का निदान रहस मे लेकर लाभ उठाए मंच पर कार्यक्रम का संचालन करने विक्की जैन पत्रकार उपस्थित दिखे।