मध्यप्रदेशसागरसागर संभाग

पावन श्री शिव महापुराण कथा का तृतीय दिवस संपन्न

पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवम महारुद्राभिसेक में पधारे सैकड़ों भक्त

गढ़ाकोटा। सनातन धर्म और हिंदू परंपरा में वैशाख माह को धार्मिक आयोजन ,कथा भागवत आदि कार्य करवाने हेतु बहुत पुण्य कारी और पावन माना जाता है। एसी वैशाख महीना में भगवान शिव शंकर महादेव जी की पूजा अर्चना को महा फलदायक माना जाता है । और पावन शिव महापुराण कथा आयोजन के महत्व को वेद पुराण धार्मिक ग्रंथों में सबसे ऊंचा स्थान मिला है।

जिला सागर के नगर गढ़ाकोटा में ह्रदय स्थल साहू समाज धर्मशाला शिवाजी वार्ड में साहु परिवार द्वारा पावन पुनीत शुभ अवसर पर मंगल फलदायक पावन शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है जिसके तृतीय दिवस में सैकड़ों की संख्या में भक्त पहुंचे और मंगल कथा का श्रवण कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। काशी बनारस धाम से प्रशिक्षित विद्वान कथावाचक भागवताचार्य और श्री शिव महापुराण कथा को बहुत ही सरल और ओजस्वी वाणी में भक्तो को सुनाने वाले पंडित श्री पुस्पेंद् भार्गव जी महाराज ने बताया कि जिसे भगवान का प्रेम प्राप्त हो जाता है वही इस कलयुग में भाग्यशाली कहलाता है।

माता पिता गुरु की जीवन की सच्ची पूंजी है और इनका आशीर्वाद ही संपदा है।पार्थिव शिवलिंग निर्माण और पूजन से मनोवांछित फल प्राप्त होता है जीवन से दुख दुविधा कष्ट और असफलता दूर हो जाति है मनुष्य को सर्व सुख शांति और मनोकामना पूर्ति होती है। मुख्य कथा यजमान नगर के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मुन्ना लाल साहू पत्रकार श्रीमती आशा साहू ने सभी नगर वासियों क्षेत्रवासियों को पावन शिव महापुराण कथा और शिवलिंग निर्माण आयोजन के भव्य कार्यक्रम में आमंत्रित करते हुए निवेदन किया है की वैशाख महीना के इस पावन आयोजन में पधारे और कथा श्रवण करके पुण्य लाभ अर्जित करे। इस अवसर पर युवा विवेक साहू पत्रकार जो गढ़ाकोटा के शासकीय महाविद्यालय में जनभागीदारी समिति सदस्य और भाजपा में मीडिया प्रभारी है उन्होंने सभी भक्तो माताओं बहिनों का स्वागत आभार व्यक्त किया और कहा की आप सभी ने कथा में पधारकर हम और हमारे परिवार को धन्य किया है आप सभी का ह्रदय से आभार।

इस अवसर पर साहू परिवार से मोतीलाल,संतोष ,रमेश,लक्ष्मीकांत, एवम नगर से गणमान्य नागरिक रेवाराम रावत शिक्षक,श्याम सुंदर चौबे शिक्षक, राजेश शिक्षक,दामोदर चौरसिया शिक्षक,कमलेश तिवारी,वरिष्ठ समाजसेवी बेनी प्रसाद साहू ,सहित बड़ी संख्या में भक्त जन उपस्थित रहे। प्रातः कालीन बेला में भक्त पार्थिव शिव लिंग निर्माण और महारुद्राभिषेक कर रहे है। और पावन पवित्र सुनार नदी में विसर्जन कर रहे है।

(पुरुषोत्तम लाल पटेल गढ़ाकोटा सागर)

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button