मारपीट के फरार आरोपी को लवकुशनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

छतरपुर। जिले के थाना लवकुश नगर में दिनांक 26/10/23 को फरियादी उम्र 16 साल निवासी सिंचाई कॉलोनी लवकुश नगर ने थाना आकर रिपोर्ट किया कि लवकुशनगर के दो व्यक्ति मेरे पास आए और दारु मुर्गा के लिए ₹500 मांगे जो मैंने पैसे देने से मना किया तो दोनों लोगों ने मेरी मारपीट कर दी एवं जान से मारने की धमकी दी जो फरियादी की रिपोर्ट पर थाना लवकुश नगर में अपराध क्रमांक 463/23 धारा 327, 323, 294, 506, 34 भादवि 3(1)(द)(ध),3(2)(va)sc/st act का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान आरोपीगणों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु डीआईजी छतरपुर रेंज ललित शाक्यवार एवं पुलिस अधीक्षक छतरपुर अमित सांघी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह व एसडीओपी लवकुशनगर श्री नवीन दुबे के मार्गदर्शन में आरोपीगणो की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु टीम गठित कर आरोपी की तलाश की गई। एक फरारशुदा आरोपी निवासी लवकुश नगर को गिरफ्तार कर जेआर पर आज माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी लवकुशनगर निरीक्षक प्रशांत सेन, प्रधान आरक्षक अनीस अहमद, माता बदल पटेल, आरक्षक रमाकांत, सूरज, उमेश, शुभम की अहम भूमिका रही।